Mtv News भारत

Manisha Rani Net Worth: मनीषा रानी एक बहुत ही हॉट और गॉर्जियस एक्ट्रेस हैं आइये हम इनके इनकम और करियर के बारे में डिटेल्स में बात करतें हैं

Manisha Rani

Manisha Rani Net Worth: हैलो दोस्तो mtvnewsbharat.com पर आपका स्वागत है आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में मनिशा रानी के जीवन तथा Manisha Rani Net Worth के बारे मे डिटेल्स में बताने वाले हैं जहाँ पर हम मनिशा रानी की फैमिली, लव लाइफ, और उम्र, जन्म आदि के बारे में जानकारी देने वाले हैं | अगर आपभी मनीषा रानी को बहुत ज्यादा पसंदफ करतें है और उनके खास फैन हैं रतो बने रहें हमारे इस खास आर्टिकल के साथ –

Manisha Rani Net Worth:

Manisha Rani Net Worth (Manisha Rani Income)
Manisha Rani Net Worth (Manisha Rani Income)

 

मनीषा रानी एक जानी मानी हस्ती बन चुकी है हाल ही में झलक दिखलाजा 11 की विनर रह चुकी है(Winner of Jhalak Dikhhla Jaa 11) तथा उन्हें बिग बॉस ओ.टी.टी सीजन 2 में भी देखा गया। वह बिग बॉस ओ.टी.टी 2 की 3rd फाइनलिस्ट थी| मनीषा रानी एक टिकटोकर‚ एक्ट्रेस‚ डांसर है | जिन्होंने सोशल मीडिया पर खूब नाम फेम और पैंसा कमैया है | मनीषा रानी अपनी टिकटोक वीडियो से काफी फेमस हुई| और आज यह प्रमोशन करने के लाखों में चार्ज करती हैं तथा उनकी करोड़ों की (Manisha Rani Net Worth) नेट वर्थ है|

Manisha Rani कौन हैं?

Who is Manisha Rani

 

मनीषा रानी का जन्म एक मध्यवर्गीय परिवार में बिहार के एक छोटे से गांव मुंगेर में हुआ था, इनका जन्म 5 सितंबर 1997(Date of Birth of Manisha Rani) में हुआ जब यह छोटी थी तभी उनके माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए थे इसलिए बचपन थोड़ा कठिनाइयों में बिता उनकी देखभाल तथा पालन पोषण उनके पिता के द्वारा किया गया अभी इनकी उम्र 2024 के अनुसार 26 वर्ष(Manisha Rani Age) की है|

Manisha Rani Education:

Manisha Rani Education

 

मनीषा रानी ने अपनी स्कूली शिक्षा बिहार के एक गांव मुंगेर से की। प्राथमिक शिक्षा पूर्ण करने के बाद उन्होंने B.com में डिग्री हासिल की उसके बाद उनका इंटरेस्ट शुरू से ही डांसिंग तथा एक्टिंग में था इसलिए वह कोलकाता शिफ़्ट हो गयी | कोलकाता मे उन्होंने काफी स्ट्रगल भरे दिन बिताए |

यह भी पढ़ें:

Manoj Dey Income : यूट्यूब पर काम करके Manoj Dey ने बना लिया करोड़ो की संपत्ति इनकी मंथली इनकम जानकर हैरान हो जायेंगे आप

Manisha Rani Family:

Manisha Rani Family

 

मनीषा रानी के पिता का नाम प्रमोद कुमार है तथा माता का नाम सुनीता कुमारी है लेकिन उनके माता-पिता तब ही अलग हो गए थे जब वह पांचवी कक्षा में पढ़ रही थी इसके बाद उनका पालन पोषण उनके पिता द्वारा किया गया वह बिहार के एक गांव मुंगेर की रहने वाली है एक मध्यवर्गीय परिवार से हैं उनके पिताजी का कूरियर का बिजनेस है |

इनका एक भाई तथा दो बहने भी हैं भाई का नाम रोहित राज है उनकी बहनों के नाम मान्य रानी और सारिका रानी है मनीषा रानी अक्सर अपने परिवार वालों से मिलती रहती हैं तथा सोशल मीडिया पर भी अपनी फैमिली पिक्चर्स अपलोड करती हैं |

Manisha Rani Love Life:

Manisha Rani Love Life

 

हालांकि मनीषा रानी ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कोई भी पोस्ट नहीं डाली है लेकिन उन्होंने अपने इंटरव्यूज में अपने बॉयफ्रेंड के बारे में जरूर जिक्र किया है उनके बॉयफ्रेंड का नाम दीपक हितेषी(Boyfriend of Manisha Rani) था लेकिन अब वह उनसे अलग हो चुकी है।

उन्होंने अपनी इंटरव्यूज मे बताया है कि जब वह कोलकाता में बहुत ही ज्यादा स्ट्रगल कर रही थी तो उनके बॉयफ्रेंड ने उनका काफी साथ दिया| और वह हमेशा मनीषा रानी की साइड से उनके साथ खड़े रहे हैं| हालांकि अभी उन्होंने शादी तथा अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ भी सोशल मीडिया पर नहीं बताया है तथा है वह फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है|

Manisha Rani Career:

Manisha Rani Career

 

मनीषा रानी ने अपने कई इंटरव्यूज में बताया है कि उनकी यह जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं थी वह हमेशा से ही एक डांसर तथा एक्ट्रेस बनना चाहती थी और बिग बॉस में आना उनका सबसे बड़ा सपना रहा है हालांकि अब उनका यह सपना पूरा हो चुका है क्योंकि वह बिग बॉस ओ.टी.टी सीजन 2 में थर्ड रनर अप रह चुकी है, जिससे इनकी नेट वर्थ(Manisha Rani Net Worth) पर काफी सकारात्मक प्रवाभ पड़ा।

अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह अपने घर से अपने पापा के लिए एक चिट्ठी लिखकर चुपचाप अपने घर से कोलकाता शिफ्ट हो गई| कोलकाता में उनके बॉयफ्रेंड ने उनकी काफी मदद की पैसे ना होने के कारण उन्होंने वहां पर वेट्रेस का भी काम किया | उन्होंने बैक डांसर का भी काम किया जिसमें कि उन्हें सिर्फ ₹500 ही मिलते थे| उसके बाद उन्हें लगा कि अब उन्हें अपने गांव मुंगेर वापस लौट जाना चाहिए तथा वह वापस आ गई।

उसके बाद उन्होंने टिकटोक पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया वह खुद का कंटेंट लिखने लगी तथा खुद की आवाज पर जो वीडियो उन्होंने बनाई थी, वह वीडियो उनकी काफी वायरल होने लगी। लोग इनके भोजपुरी एक्सेंट को काफी पसंद करते हैं। उनके फॉलोअर्स बढ़ने लगे उनके फॉलोअर्स आज भी उन्हें बहुत प्यार देते हैं| हाल ही में वह झलक दिखला जा 11 सीजन की विनर रह चुकी हैं तथा उनका विन प्राइज 30 लाख रुपए मिला था| तथा आजकल वह अमेजॉन मिनी टीवी के एक शो प्लेग्राउंड में भी एक मेंटॉर् के रूप में गई है |

यह भी पढ़ें:

Shubhankar Mishra Net worth: शुभांकर मिश्रा के इनकम जानकर हिल जायेंगें आप कमातें हैं 4 से 5 करोड़ रूपए जानें क्या है इनकम सोर्स

Manisha Rani Net Worth:

Manisha Rani Net Worth

 

Manisha Rani Net Worth: मनीषा रानी ने हाल ही में अपने लिए मर्सिडीज़ की एक गाड़ी भी खरीदी है तथा उन्होंने अपने लिए बिहार में जमीन भी खरीदी है| मनीषा रानी के मुख्य इनकम स्रोत यूट्यूब है तथा जो वह शोज़ करती है उनसे उनकी इनकम आती है। वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी पैसे कमा लेती है।

Manisha Rani Social Media:

Manisha Rani Social Media

 

मनीषा रानी का यूट्यूब पर भी एक चैनल है जिसका नाम मनीषा रानी है तथा 41 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है इंस्टाग्राम पर भी इनके 12.5 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स(Main Source of Manisha Rani Net Worth) है | इनके फॉलोअर्स इन को काफी पसंद करते हैं |

यह भी पढ़ें:

Suraj Rox Income : इस शख्स ने यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाकर बना डाली करोड़ों की संपत्ति चलता है इस लग्जरी कार से

 

Exit mobile version