Maruti Suzuki : हमेशा मारुती एक के बाद बहुत ही धमाकेदार कार लांच करती रहती है | जिसकी वजह से इसने ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक अच्छी खासी इमेज बनाई हुई है | मारुती सुजुकी आने वाले समय में एक बहुत ही बड़ा दाव खेलकर सबको चौका देने वाली है | इस टेक्निक का इस्तेमाल करके यह कार सभी कार को पटकने के लिए तैयार है |
Maruti Suzuki :
आने वाले समय में मारुती सुजुकी हाईब्रीड कारों में एक बहुत ही बड़ा डाव खेलने वाली है | इसी कोसिस को आगे बढ़ाते हुए मारुती अपने बलेनो, स्विफ्ट और फ्रॉन्क्स जैसी पॉपुलर हैचबैक और SUV को हाईब्रीड पॉवरट्रोन विकल्पों में कार को पेश कर सकतें है, जिसके बाद इन कारों की माइलेज 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है |
भले ही इलेक्ट्रिक करों को फ्यूचर मोबिलिटी के रूप में भले ही देखा जा रहा है, लेकिन हाईब्रीड करों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती चली जा रही है | हम आपको बता दें की काफी सारी कंपनियां हाईब्रीड करों के दम पर भारत में अपने प्रोडक्ट को बिस्तार देने के साथ ही लोगों को बहुत ही ज्यादा बेहतर विकल्प दे रही है, जो खास तौर पर बेहतर फ्यूल एफिसिएंसी के साथ आती है |
The Maruti Suzuki Invicto is here and it starts from Rs 24.79 lakh!
Here are some of its features:
➡️ Invicto is based on the Toyota Innova Hycross
➡️ Hybrid powertrain only
➡️ First Maruti Suzuki to be automatic only
➡️ 17-inch alloy wheels
➡️ 7-inch digital instrument… pic.twitter.com/6adPy0Q2v0— PowerDrift (@PowerDrift) July 5, 2023
ऐसे में मीडिया के द्वारा खबर आ रही है की मारुती सुजुकी भी निकट भविष्य में अपनी कई करों को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ धमाकेदार कार लांच करने की तयारी मैं है | और इनमें स्विफ्ट और बोलेनो के साथ ही फ्रॉन्क्स जैसी गाड़ियों ने शामिल किये हैं |
पेट्रोल इंजन के साथ बैटरी :
अब हम सबसे पहले आपको बतातें हैं की आखिर यह हाईब्रीड करें होती क्या है | तो आपको बता दें की भारत में कई ऐसी गाड़ियां हैं, जो माइल्ड और स्ट्रांग पॉवरट्रेन लैस हैं | यह मारुति सुजुकी की इनविक्टो एमपीवी हाइब्रिड ऑप्शन में है।
अब हम आपको बतातें हैं की मारुति सुजुकी की आने वाली हाईब्रीड कारों की तो इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.2 किलोवॉट की बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा हो सकता है ,इसमें लगी बैटरी रनिंग केकंडीशन में ही चार्ज होती रहती है। ऐसे में लोगों को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के जरिये इस तरह की कारें बहुत ही शानदार माइलेज प्रदान करती है।
ईवी और हाइब्रिड करें :
हम आपको बता देना चाहतें हैं की आने वाला समय का सारा खेल इलेक्ट्रिक और हाईब्रीड करों के आस पास होने वाला है | इलेक्ट्रिक कारें तुलनात्मक रूप से महँगी होने के साथ ही चार्जिंग नेटवर्क बेहतर न होने से लोगों को ईवी लेनें में संकोच होता है |
ऐसी स्थिति में हाइब्रिड कारों की जरूरतें खास तौर पर भारतीय बाजार में बढ़ रही है, क्योंकि ये पेट्रोल और बैटरी को एक साथ मिलने से काम करती है | अब मारुति सुजुकी के लिए इस सेगमेंट में एंट्री करना बहुत ही ज्यादा जरुरी हो गया है और इसमें मारुती सुजुकी बहुत ही तेज़ी से कदम उठा रही है |
बेहतर माइलेज :
अगर हम मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो मारुती स्विफ्ट की आने वाली कार स्विफ्ट, बोलेनो और फ्रॉन्क्स के हाईब्रीड मॉडल की फ्यूल एफिसिएन्सी 35 kmpl से लेकर 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताई जा रही है | आगामी समय में यह पता चल जायेगा कि मारुति सुजुकी कब अपने इन सभी पॉपुलर हैचबैक और छोटी एसयूवी को हाइब्रिड ऑप्शन में उतारेगी और इनकी माइलेज कितनी हो सकती है।
हमने यहाँ पर आप लोगों को मारुती सुजुकी के कुछ हाईब्रीड मॉडल और उसके फीचर्स के बारे में बताया है | इस हाईब्रीड मॉडल की वजह से इसका माइलेज भी इन्क्रीज़ हो गया है | इसके बारे में हमने आपको बताया हैयदि यह लेख आपको पसंद आया है तो आप हमारे चैनल mtvnewsbharat.com को जरूर शेयर करें |