Matar Mushroom Recipe: अगर आप लंच में बनाना चाहतें हैं Matar Mushroom की सब्जी, तो यह विधि करें इस्तेमाल तारीफ करते नहीं थकेंगें लोग

Matar Mushroom Recipe: अगर आप घर पर ही एक गजब का लंच या डिनर बनाना चाहते हैं, तो Matar Mushroom Recipe एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस सब्जी को आप रोटी या पराठे के साथ खा सकते हैं या चाहें, तो चावल के साथ भी खा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आसानी से घर पर बन जाने वाली टेस्टी मटर मशरूम की सब्जी की रेसिपी।

Matar Mushroom Recipe: की सामग्री :

 

Matar Mushroom Recipe की सामग्री
Matar Mushroom Recipe की सामग्री (Image Source by Freepik.com )

 

  • 3 बड़े चम्मच तेल
  • 2/3 चम्मच अदरक का पेस्ट
  • 1 हरी मिर्च
  • 2/3 चम्मच लहसुन का पेस्ट
  • 1 मध्यम प्याज
  • 3 मध्यम टमाटर
  • 200 ग्राम मशरूम
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 2/3 कप जमे हुए मटर
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • नमक आवश्यकतानुसा

Matar Mushroom Recipe: की विधि :

Matar Mushroom Recipe की विधि
Matar Mushroom Recipe की विधि

 

  • एक पैन या कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालें और उसे हल्का भूरा होने तक भूनें। अब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और कच्ची महक जाने तक भूनें।
  • इसके बाद इसमें कटे हुए टमाटर और हरी मिर्च डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डालें। अच्छी तरह मिलाएं और प्याज-टमाटर मसाला मिश्रण से तेल अलग होने तक भूनें।
  • अब कटे हुए मशरूम और मटर डालें। उसे अच्छी तरह हिलाएं और 2 से 3 मिनट तक भून लें।अब, आवश्यकतानुसार पानी और नमक डालें।
  • जब मशरूम पानी छोड़ देंगे इसके बाद उसी हिसाब से आवश्यकतानुसार डालें।
  • अगर मटर या मशरूम पकने के बाद भी बहुत अधिक पानी है, तो मटर मशरूम करी को ढक्कन के बिना कुछ और मिनटों तक उबालकर पानी कम कर दें जब तक आपको सही स्थिरता न मिल जाए।
  • पैन को ढककर मटर के नरम होने तक पकाएं। फिर गरम मसाला पाउडर छिड़कें।
  • अब अच्छी तरह मिलाएं और मटर मशरूम मसाला को रोटी या पराठे के साथ गरमागरम सर्व करें ।

यह भी पढ़ें:-

Chicken Curry Recipe: इस तरह से बनाएं चिकन करी रेसिपी तो उंगलियां चाटते रह जायेंगें लोग

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now