Mtv News भारत

Mirzapur 3 Saloni Bhabhi Crush: मिलिए मिर्जापुर 3 की सलोनी भाभी से जो रातों रात बन गईं नेशनल क्रश

Mirzapur 3 Saloni Bhabhi Crush

Mirzapur 3 Saloni Bhabhi Crush: मिर्जापुर 3 की सलोनी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैंबी । हम आपको अपने इस कंटेंट में उनके बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहें हैं | तो बने रहें हमारे साथ हैं।

Mirzapur 3 Saloni Bhabhi Crush:

Mirzapur 3 Saloni Bhabhi Crush
Mirzapur 3 Saloni Bhabhi Crush

 

मिर्जापुर 3 जबसे रिलीज हुई है उसके बाद से ही दर्शकों के बीच एक नया चेहरा जबरदस्त अंदाज में सामने आया है। उनका नाम है सलोनी भाभी, इस किरदार ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि रातों-रात वह नेशनल क्रश के रूप में सामने आयीं हैं। आइए जानते हैं सलोनी भाभी के जबरदस्त लुक और उनके बारे में सबकुछ।

मिर्जापुर 3 की सलोनी भाभी:

Mirzapur 3’s Saloni Bhabhi

 

मिर्जापुर 3 में इस बार काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिया है। दर्शक इस बार मुन्ना भइया को इस सीरीज में बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कालीन भैया के किरदार को भी बहुत ही लो दिखाया गया है। ऐसे में यह सीरीज दर्शकों को कुछ खास ज्यादा पसंद नहीं आ रही है। लेकिन इस बार सीरीज में सभी की नजरें दद्दा की बड़ी बहू सलोनी भाभी पर आकर रुक गई हैं। चलिए जानते हैं सलोनी भाभी के बारे में।

कौन हैं सलोनी भाभी:

Who is Saloni Bhabhi

 

मिर्जापुर 3 में सलोनी भाभी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस का नाम नेहा सरगम है | इस सीरीज के बाद से नेहा सरगम काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहीं हैं। नेहा पटना बिहार की रहने वाली हैं और उनकी पढ़ाई भी पटना से ही हुई है। नेहा का बचपन में सिंगर बनने का ख्वाब था । ऐसे में पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मुंबई आ गई। वह इंडियन आइडल सीजन 4 तक पहुंची लेकिन गले में इंफेक्शन होने के कारण वह इस शो का हिस्सा बनने में नाकाम रहीं । इसके बाद उन्होंने टीवी के बहुत से सीरियल में काम किया। हालांकि उन्हें मिर्जापुर 3 से बाहत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है।

नेहा सरगम बनी नेशनल क्रश:

मिर्जापुर 3 में सलोनी भाभी का किरदार एक्ट्रेस नेहा सरगम के द्वारा निभहाया गया है । इस शो में नेहा विजय वर्मा की बीवी का रोल निभाया है । ऐसे में उनके कातिल अंदाज को दर्शक बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें नई नेशनल क्रश कहना गलत साबित नहीं होगा।

अगर आपको हमारी इस स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बता सकतें हैं । हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का भरसक प्रयास करते हैं । अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर करना न भूलें । ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए Mtv News Bharat से जुड़े रहें |

 

Exit mobile version