Mtv News भारत

Mismatched 3 Review: Rohit Saraf की cuteness और Prajakta koli की शानदार एक्टिंग कहानी से मैच नहीं करती

Mismatched

Mismatched 3 Review: मिसमैच्ड सीरीज का तीसरा सीजन भी रिलीज हो गया है | रोहित सराफ की इस सीरीज को देखने की प्लानिंग है तो पहले यहां इसका रिव्यू पढ़ लीजिए |

Mismatched 3 Review:

Mismatched 3 Review
Mismatched 3 Review

 

ये सीरीज जब भी आती है तो ज्यादार लोगों का रिएक्शन होता है, रोहित सराफ इसमें कितने क्यूट हैं, कितने कमाल के हैं, बस इस सीरीज में यही है, इसे इतना ज्यादा टेक्निकल बना दिया गया है कि शायद ये अपने ओरिजिनल फील को भूल गई है, इस सीरीज के कुछ सीन तो अच्छे लगते हैं लेकिन सीरीज झेली नहीं जाती है |

कहानी:

बस यही समझ आ जाती तो क्या बात थी, डिंपल और ऋषि long distance relationship में हैं लेकिन अब एक ही शहर में आ जाते हैं, ऋषि का करियर अच्छा चल रहा है, वो एक metaverse पर काम कर रहा है, फिर दोनों के बीच दिक्कतें आती हैं, क्या होता है और बाकी के कपल्स और दोस्तों के रिलेशन में क्या होता है, यही कहानी है |

कैसी है सीरीज:

Mismatched 3 Review कैसी है सीरीज

 

वैसे तो इस सीरीज को रिलेशनशिप की दिक्कतों पर बात करनी थी, जिंदगी में क्या मिसमैच है उसकी बात करनी थी लेकिन यह metaverse और पता नहीं किस किस चीज की बात ज्यादा होती है, बीच बीच में कुछ सीन आते हैं जिन्हें देखकर लगता है आप मिसमैच ही देख रहे हैं लेकिन ऐसे सीन कम हैं और हम पूरी सीरीज देखना चाहते हैं न कि कुछ अच्छे सीन, इसे टेक्निकल बनाने के चक्कर में इसका फील ही खत्म कर दिया है | अब भाई रोहित सराफ की cuteness पर तो पूरी सीरीज नहीं देख सकते न-

एक्टिंग:

रोहित सराफ का काम अच्छा है, वो इस रोल में खूब जमे हैं, prajakta koli ने मुझे सबसे ज्यादा इंप्रेस किया, उनकी एक्टिंग बहुत नेचुरल और शानदार है, रणविजय का काम अच्छा है ,vidya malvade अच्छी लगीं है , बाकी भी सारे एक्टर अच्छे हैं |

डायरेक्शन:

इस सीरीज की राइटिंग और डायरेक्शन पर काम होना चाहिए था, नए ज़माने से जोड़ने के चक्कर में इसे ज्यादा टेक्निकल बना दिया गया है और इसमें से बेसिक इमोशन कम कर दिया गया है |

रेटिंग – 2 स्टार्स

ये भी पढ़ें:

Who is Priyanka Haldar Act On India’s Got Latent: कौन है प्रियंका हलदर? ‘India’s Got Latent’ में इस हरकत से खड़ा हुआ विवाद

 

Exit mobile version