Mtv News भारत

Moto G04: प्रीमियम डिज़ाइन और कम बजट के साथ लांच होने वाला है मोटोरोला का यह स्मार्टफोन, आते ही मार्केट में मचाएगा तहलका

Moto G04

Moto G04: मोटोरोला को हमेशा एक बजट वाले फ़ोन के लिए जाना जाता है इसी को ध्यान में रखते हुवे मोटोरोला प्रीमियम डिज़ाइन और काम बजट के साथ लांच करने जा रहा है एक और स्मार्टफोन जो की है बहुत ही शानदार,यह स्मार्टफोन फीचर्स से भरपूर है |

Moto G04 Price in India:

Moto G04
Moto G04

 

मोटोरोला काम बजट में बहुत ही शानदार स्मार्टफोन को लांच करता रहता है, एक बार फिर मोटोरोला प्रीमियम डिज़ाइन का फ़ोन लेकर आ गया है | इस स्मार्टफोनर का प्राइस केवल Rs.6,999 है | और यह फ़ोन को February 22, 2024 को लांच किया जायेगा इतने काम बजट का यह बहुत ही शांदार प्रीमियम डिज़ाइन वाला फ़ोन है | आपो भी मोटोरोला को पसंद करतें हैं और आपका बजट कम है तो हमारे बने रहें हम यहाँ पर इसके बारे में डिटेल्स में बात करने वाले है |

Moto G04 Specification:

अगर हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत ही शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ साथ इसमें बहुत शानदार फीचर्स पाया जाता है |

Smartphone Name Moto G04
Price Rs.6,999
Processor Unisoc T606 Processor
Storage 64 GB
Ram 4GB (LPDDR4X) Ram
Display 6.56 Inch  IPS LCD  Display
Back Camera 16 MP
Selfie Camera 5 MP
Moto G04 Performance:
Moto G04

 

इस स्मार्टफोन में बहुत ही शानदार परफॉरमेंस देखने को मिलती है इसमें Unisoc T606 का प्रोसेसर पाया जात्या है, इसमें ओक्टा कोर का CPU देखने को मिलता है साथ में 12nm Fabrication और Mali-G57 का ग्राफ़िक्स देखने को मिलेगी | इसमें 4GB की LPDDR4X Ram और 64 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है |

Moto G04 Display:
Moto G04

 

इस स्मार्टफोन में एक 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले पाया जाता है जिसका Refresh Rate 90 Hz का मिलता है और इसमें रेजुलेशन 720 x 1612 pixelsका पाया जाता है, साथ में 537 nits का ब्राइटनेस मिलता है | इस फ़ोन का डिस्प्ले पंच होल के साथ आता है

Moto G04 Design:
Moto G04

हम इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन बात करें तो यह स्मार्टफोन 4 कलर के साथ आता है यह फ़ोन वाटरप्रूफ होने वाला है | इस फ़ोन की हाइट 163.49 mm और Width 74.53 mm और साथ में 7.99 mm Thickness के साथ आती है | इस स्मार्टफोन का बैक प्लास्टिक का बना हुआ है इस फ़ोन के साइड में वैलूम बटन और साथ में एक ऑन ऑफ बटन भी मिलता है और नीचे की तरफ एक C टाइप चार्जिंग पोर्ट पाया जाता है |

Moto G04 Camera:
Moto G04

 

इस स्मार्टफोन में एक सिंगल कैमरा सेटअप पाया जाता है जिसमें एक 16 MP का वाइड एंगल कैमरा पाया जाता है | और इस कैमरा का इमेज रेजुलेशन 4616 x 3464 Pixels का होता है | अगर हम इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें एक 5 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा पाया जाता है जिसका इमेज रेजुलेशन 1920×1080 के साथ 30 fps का पाया जाता है |

Moto G04 Battery and Charger:

इस स्मार्टफोन में एक 5000 mAh की Li-Polymer की बड़ी बैटरी पायी जाती है | साथ में ही इसमें 15W का चार्जर मिलता है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, और इसमें USB टाइप C पाया जाता है | इस बैटरी का परफॉरमेंस बहुत ही अच्छा है |

Moto G04 Network & Connectivity:
Moto G04

 

इस स्मार्टफोन में दो नैनो स्लॉट का सिम पाया जाता है और साथ में इसमें Wi-Fi 5 जोकि 5GHz के साथ आती है | साथ में ही इसमें एक USB चार्जिंग कनेक्टिविटी मिलती है | इस स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट नहीं दिया गया है बाकि सब बहुत ही अच्छा है

हमने आपको यहाँ पर मोटोरोला के शानदार बजट स्मार्टफोन के बारे में बताया है जो एक प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है यदि आपको इस लेख से कोई हेल्प मिली हो तो आप mtvnewsbharat.com को शेयर और फॉलो जरूर करें |

Exit mobile version