Mtv News भारत

Moto G45 5G Features and Price: केवल Rs.9,999 में आता है 5000 mAh बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Moto G45 5G Features and Price

Moto G45 5G Features and Price: Motorola स्मार्टफोन अमेरिका की बहुत ही शानदार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | अभी अभी Motorola का एक नया मॉडल Moto G45 5G लांच हुआ है, जिसने इंडियन मार्केट में भावकाल मचा रखा है | आइए हम आपको इसके शानदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और खास प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |

Moto G45 5G Price in India:

Moto G45 5G Price in India
Moto G45 5G Price in India

 

अगर हम बात करें इस Motorola के खास स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs.9,999 है | यह एक एवरेज का स्मार्टफोन होने के बाद भी दिखने में काफी एक्सपेंसिव लगता है |

Moto G45 5G Performance and Storage:

G45 5G Performance and Storage

 

अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन को स्मूद चलाने के लिए एक Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 6 nm, और Adreno 619 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | इस स्मार्टफोन में 4 GB का LPDDR4X टाइप रैम दिया जाता है साथ में 128 GB का UFS 2.2 टाइप का स्टोरेज देखने को मिलता है |

Moto G45 5G Display and Design:

G45 5G Display and Design

 

इस खास स्मार्टफोन में 6.5 inches का IPS LCD डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाता है जिसका रेजुलेशन 720×1600 px (HD+) दिया जाता है | यह पंच होल टाइप का डिस्पले है जिसका पीक ब्राइटनेस 500 nits दिया जाता है | इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9, पिक्सल डेंसिटी, 270 ppi और Screen to Body Ratio 84 % दिया जाता है |

अगर हम बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह फोन तीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है, जो की Brilliant Blue, Brilliant Green, Viva MagentaNautical Blue हैं | इस फोन का बैक वेगन लेदर का बना है | यह फोन वाटर रजिस्टेंस IP52 के साथ आता है जिससे यह पानी सर्वाइव कर सकता है, साथ ही इस फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |

Moto G45 5G Back and Front Camera:

G45 5G Back and Front Camera

 

यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और एक 2 MP का डेप्थ कैमरा दिया जाता है, जिसका इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels दिया जाता है | इसमें 8 x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस जैसा दमदार फीचर्स दिया जाता है सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का एक धांसू कैमरा दिया जाता है साथ में 1920×1080 @ 30 fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं |

Moto G45 5G Battery and Charger:

Motorola के इस स्मार्टफोन में 45000 mAh की Li-Polymer टाइप की बैटरी दी जाती है साथ में 20W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है |

इन्हें भी पढ़ें:-

Motorola Edge 50 Neo Features and Price: आते ही बाज़ार में छा गया Motorola का यह खास स्मार्टफोन जाने खास फीचर्स

Samsung Galaxy M35 5G Features and Price: धमाकेदार फीचर्स और शानदार प्राइस के साथ आता है Samsung Galaxy का यह खास स्मार्टफोन

 

Exit mobile version