Contents
Moto G85 Features and Price: मोटो स्मार्टफोन की बहुत ही शानदार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | अभी भी Moto का एक मॉडल इंडियन मार्केट में घमासान मचा रखा है | आइए हम आपको Moto G85 Features and Price के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |
Moto G85 कीमत:
अगर हम बात करें के स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs. Rs. 15,999 है | यह एक एवरेज का स्मार्टफोन होने के बाद भी दिखने में काफी एक्सपेंसिव लगता है |
Moto G85 परफॉरमेंस और स्टोरेज:
अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन को स्मूद चलाने के लिए एक Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 6 nm और Adreno 619 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | इस स्मार्टफोन में 8 GB का LPDDR4X टाइप रैम दिया जाता है साथ में 128 GB का UFS 2.2 टाइप का स्टोरेज देखने को मिलता है |
Moto G85 डिस्प्ले और डिज़ाइन:
इस खास स्मार्टफोन में 6.78 इंच का P-OLED कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाता है जिसका रेजुलेशन 1080×2400 px (FHD+) दिया जाता है | यह पंच होल टाइप का डिस्पले है जिसका पीक ब्राइटनेस 1600 nits दिया जाता है | इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 पिक्सल डेंसिटी, 395 ppi और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.8 % का कंपनी के द्वारा दिया जाता है और टेस्टेड स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.51% का पाया जाता है |
अगर हम बात करें इस फ़ोन के डिज़ाइन की तो यह फोन तीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है, जो की Olive Green, Cobalt Blue, Urban Grey हैं | इस फ़ोन का बैक वेगन लेदर के बिल्ड मैटेरियल का बना हुआ है | इस फोन में वाटर रजिस्टेंस IP52 दिया जाता है जिससे फोन पानी में लगभग कुछ मिनट तक सर्वाइव कर सकता है साथ ही इस फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |
Moto G85 फ्रंट और बैक कैमरा:
यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जाता है, जिसका इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels दिया जाता है | इसमें 8 x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, कस्टम वाटर मार्क, फेस डिटेक्शन फिल्टर्स, टच टू फोकस जैसा दमदार फीचर्स दिया जाता है सेल्फी के लिए इस फोन में 32 MP का एक धांसू कैमरा दिया जाता है
Moto G85 बैटरी और चार्जर:
इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li-ion टाइप की बैटरी दी जाती है ी जिसको आप बहार नहीं निकल सकतें हैं | साथ में 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है |
यह भी पढ़ें:-