Mtv News भारत

Motorola Edge 50 Ultra: जानिए Motorola के इस जबरदस्त स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स और प्राइस के बारे में

Motorola Edge 50 Ultra Specifications

Motorola Edge 50 Ultra: जैसा की आप लोग जानतें हैं की Motorola स्मार्टफोन की बहुतही शानदार कंपनी है जिसका एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध है इसी के साथ हम आपको Motorola के एक और मॉडल Motorola Edge 50 Ultraके बारे में बताने वाले हैं जो आज भी मार्केट में तहलका मचाए हुए है | अगर आप भी Motorola के स्मार्टफोन को पसंद करतें हैं तो जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में |

Motorola Edge 50 Ultra Price in India:

Motorola Edge 50 Ultra Price in India
Motorola Edge 50 Ultra Price in India (Image Source by Motorola Official Website)

 

एंड्राइड वर्जन 14 के साथ मिलने वाले इस Motorola के मॉडल की कीमत Rs.54,999 में आता है यह शानदार स्मार्टफोन एक एक्सपेंसिव फोन है लेकिन इसका लुक है बहुत ही दमदार है |

Motorola Edge 50 Ultra Specifications:

Smartphone Name Motorola Edge 50 Ultra
Price Rs.54,999
Processor Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
Storage 512GB
Ram 12GB
Display 6.7 Inch P-OLED
Back Camera 50 MP + 50 MP + 64MP
Selfie Camera 50 MP
Battery 4500 mAh
Charger 125 W

 

4500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले इस खतरनाक स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पाए जातें है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |

Motorola Edge 50 Ultra Design:

Edge 50 Ultra Design

 

यह जबरतदस्त स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन तीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है जोकि Peach Fuzz, Nordic Wood, Forest Grey है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट पाया जाता है |

पीछे की तरफ लेफ्ट साइड में एक चौकोर बॉक्स में ट्रिपल कैमरा दिया जाता है साथ में एक फ़्लैश पाया जाता है | इसके स्क्रीन की प्रोटेक्शन के इनबिल्ड Gorilla Glass पाया जाता है | इस फ़ोन को पानी से बचने के लिए Water resistant IP68 प्रूफ आता है जिससे फ़ोन पानी में लगभग 30 मिनट तक सेफ रह सकता है, साथ में इस फ़ोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |इस फ़ोन की टोटल हाइट 161.09 mm ,विड्थ 72.38 mm, थिकनेस 8.59 mm और वेट 197 grams दिया जाता है |

Motorola Edge 50 Ultra Display:

Edge 50 Ultra Display

 

इस फ़ोन में आपको 6.7 इंच का P-OLED डिस्प्ले मिलता है, जोकि 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ में 1080×2400 px (FHD+) का रेजुलेशन दिया जाता है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 20:9 पाया जाता है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 444 ppi का पाया जाता है इस डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए साथ में Corning Gorilla, Glass Victus दिया जाता है | यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है जिसका ब्राइटनेस 2500 nits का मिलता है |

Motorola Edge 50 Ultra Performance:

इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर दिया जाता है | अगर हम इसके आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 4 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में Adreno 735 का शानदार ग्राफ़िक्स पाया जाता है |

Motorola Edge 50 Ultra Camera:

यह फ़ोन डुअल धमाकेदार कैमरा के साथ आता है जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 64MP का टेलीफ़ोटो कैमरा पाया जाता है जिसके साथ में ऑटो फोकस LED फ्लैश पाया जाता है | अगर हम इसके कैमरा फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें Digital Zoom, Auto Flash, Custom Watermark, Face detection, Filters, Touch to focus जैसे फीचर्स दिया जाता है | इस कैमरा में Dual Video Recording, Slo-motion,Video HDR, Bokeh portrait video, Macro Video,Audio Zoom जैसे फीचर्स पाए जातें हैं |

अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा पाया जाता है जिसमें 26mm का फोकल लेंथ सेंसर पाया जाता है, अगर हम इसके वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसमें आप 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं |

Motorola Edge 50 Ultra Storage and Ram:

यह फ़ोन 512GB के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 4.0 पाया जाता है | जिसको आप एक्सपैंड नहीं कर सकतें हैं साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 12GB का LPDDR5 टाइप Ram पाया जाता है |

Motorola Edge 50 Ultra Battery and Charger:

यह फ़ोन में एक 4500 mAh की Li-ion टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाती है | जोकि Removable नहीं है | इसमें 125 W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है जिसकी USB Type-C है |

Motorola Edge 50 Ultra Network & Connectivity:

इस शानदार स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो हाइब्रिड सिम स्लॉट पाया जाता है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | इस फोन में एक Wi-Fi 7 पाया जाता है साथ में एक v5.4 का ब्लूटूथ देखने को मिलता है | इसमें एक Glonass का A-GPS दिया गया है |

Read more:-

Exit mobile version