Mumbai CNG Price: मुंबई में सीएनजी की किमतों आयी गिरावट न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड के द्वारा सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम घटा दिया गया है | जिसके बाद सीएनजी का दाम घटकर 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है |
Contents
Mumbai CNG Price:
इस चुनावी माहौल में चुनाव आयोग के द्वारा बताया गया है की इस महीने कभी भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों की घोषणा करि जा सकती है | इसी बीच चुनाव के तारीखों के एलान से पहले लोगों के लिए एक राहत की खबर निकल कर आ रही है |
जिसमे बताया जा रहा है की महाराष्ट्र के Mumbai CNG Price में लगभग 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम तक घटा दिए गए हैं | इस समय महगाई से लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हैं | ऐसे में सीएनजी के दाम में कटौती से लोगों के लिए राहत मिल रही है | बताया जा रहा है की , सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर गैस (MGL) ने Mumbai CNG Price में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम घटा दिया गया है |
CNG की कीमतों में गिरावट के कारण:
मंगलवार देर शाम आयी न्यूज़ के जारी बयान में कंपनी के द्वारा बताया गया है की गैस की उत्पादन लागत में कमी के कारण कीमतों में कटौती की गई है. कंपनी की ओर से बताया जा रहा है की गैस की प्रोडक्शन लागत में कमी आई है | जिसके कारण सीएनजी की कीमत में कटौती देखने को मिल रही है |
बताया जा रहा है की यह कटौती पांच मार्च की मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं | गैस की प्रोडक्शन लागत में आयी कमी के कारण ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है की आने वाले दिनों में देश के अन्य हिस्सों में भी सीएनजी के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है |
देश की आर्थिक राजधानी में भी MGL करती है गैस सप्लाई:
CNG price reduced by Rs 2.50 per kg in Delhi-NCR https://t.co/VAgS7wratJ #Delhi #Delhincr #Mumbai #Reduced
— TeluguStop.com (@telugustop) March 6, 2024
हम आपको बता दें मीडिया के हवाले से न्यूज़ निकलकर आ रही है की सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती करने के बाद सीएनजी का दाम 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है |
एमजीएल मुख्य तौर पर देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई में गैस की सप्लाई और बिक्री करती है | देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तो सीएनजी के दाम घटा दिए गए हैं, हलांकि अभी देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमत स्थिर बानी हुई हैं | अभी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.59 रुपये प्रति किलोग्राम बानी हुई है |