New Year :
ये New Year सिनेमा के लिहाज से काफी ज्यादा खास रहा है। शाहरुख खान ने कई वर्ष के इंतजार के बाद वापसी की। 2023 के पहले महीने यानी जनवरी में ‘पठान’ फिल्म से धांसू कमबैक किया। वहीं, लंबे अरसे बाद सनी देओल ‘गदर 2’ से दर्शकों पर जादू चलाने में कामयाब रहे। रणबीर कपूर के करियर को फिल्म ‘एनिमल’ ने नए पंख दिए हैं। अब ये साल विदा ले रहा है। अब आने वाले साल पर दर्शकों की नजर है। बेशक 2024 में कई शानदार फिल्में रिलीज को तैयार हैं, लेकिन कई चर्चित सितारे पर्दे से नदारत दिख सकते हैं। आइए जानें…
शाहरुख खान:
करीब साढ़े चार साल के ब्रेक के बाद किंग खान शाहरुख खान ने इस साल तीन फिल्में दर्शकों को दीं। जनवरी में रिलीज हुई ‘पठान’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। फिर सितंबर में आई जवान पर भी दर्शक टूट कर पड़े।दोनों फिल्में देश ही नहीं, दुनियाभर में छा गईं। अपनी तीसरी फिल्म ‘डंकी’ लेकर दिसंबर में शाहरुख आए। कहा जा रहा है कि अगले साल एक्टर की कोई फिल्म रिलीज के लिए नहीं है। हालांकि, आगामी New Year में शाहरुख के हाथ खाली हैं!
विक्की कौशल :
2023 में अभिनेता विक्की कौशल ने भी खूब मनोरंजन किया है। जरा हटके जरा बचके’ में सारा अली खान के साथ ‘विक्की ने खूब धमाल मचाया। फिल्म ‘सैम बहादुर’ के जरिए इसके बाद दिसंबर में विक्की कौशल ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। फील्ड मार्शल की जिंदगी पर आधारित देश के पहले इस फिल्म को देखने के बाद हर कोई विक्की के अभिनय का कायल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल के पास New Year के लिए कोई फिल्म नहीं है।
सनी देओल :
अभिनेता सनी देओल का हथौड़ा बॉक्स ऑफिस पर खूब चला। सनी देओल की ‘गदर 2’ अगस्त के महीने में रिलीज हुई तो सिनेमाघर खचाखच भर गए। सनी देओल के करियर की गाड़ी को इस फिल्म ने फिर रफ्तार दे दी है। आने वाले वक्त में सनी देओल कई और बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनते दिखेंगे। लेकिन, अगले साल उनकी कोई फिल्म रिलीज को नहीं है। कहा जा रहा है कि सनी देओल भी New Year में बॉक्स ऑफिस से गायब रहने वाले हैं।
रणबीर कपूर :
इस साल फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में अभिनेता रणबीर कपूर खूब पसंद किए गए। फिर उनकी फिल्म ‘एनिमल साल के आखिरी महीने में ‘ रिलीज हुई। ये फिल्म न सिर्फ रणबीर के करियर की बड़ी फिल्म साबित हुई है, बल्कि इस साल की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। हालांकि, इस साल ‘एनिमल’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले रणबीर के पास New Year कोई फिल्म नहीं है।
1 thought on “New Year : ये सितारे नहीं करेंगे दर्शकों का New Year पर मनोरंजन? 2024 के लिए हाथ में नहीं कोई फिल्म”