Mtv News भारत

Nish hair’s By Parul Gulati : इस लडकी ने बालों का हेयर टॉपर बनाकर, बना डाला करोडों का बिज़नेस

Nish hair's By Parul Gulati

Nish hair’s : इंडिया दिन प्रति दिन स्टार्टअप का हब बनता चला जा रहा है, वहीं पर बहुत सारे स्टार्टअप शुरू होतें हैं लेकिन लगभग 99% लोग फ़ैल हो जातें हैं | इसके बाद भी कुछ लोग हैं जिन्होंने बिज़नेस में महारत हासिल की है |

Nish hair’s By Parul Gulati :

हम यहाँ पर बात कर रहें हैं एक ऐसी लड़की की( जिसनें हेयर टॉपर बना कर साल का करोड़ों कमातीं हैं इन्होने अपने कॅरिअर की शुरुवात एक्टिंग से की थी लेकिन ज्यादा काम न मिलने की वजह से वक काफी परेशान रहने लगी और टेंशन मनाकर इन्होने आपने बालों को काट डाला | फिर जब काम मिला तो बाल न होने की वजह से काम नहीं कर पाई इसके बाद इन्होने कहा की मैं एक दिन बालों का टॉपर बनाएंगी जिसके बाद इन्होनें करोडो का बिज़नेस बना डाला |

कौन हैं पारुल गुलाटी :
Nish hair's By Parul Gulati
Nish hair’s By Parul Gulati

पारुल गुलाटी एक मिडिल क्लास की फॅमिली से हैं हरियाणा के रोहतक से बिलोंग करतीं हैं | पारुल गुलाटी ने अपने कॅरिअर की शुरुवात एक एक्ट्रेस के रूप में की थी जिसके लिए उनको रोहतक और हरयाणा छोड़कर 2010 मुंबई जाना पड़ा और वहां पर उनको एक्टिंग में कोई खास सफलता नहीं मिली |

एक्टिंग में सफलता नहीं मिलने की वजह से वह काफी परेशां रहने लगीं और फाई उन्होंने अपने बॉल काट डाले और फिर उनको एक काम मिला जिसमें उनको हेयर एक्सटेंशन की जरुरत पड़ी और हेयर एक्सटेंशन न होने की वजह से उनको काम छोड़ना पड़ा जिसके बाद इन्होने यह हेयर एक्सटेंशन का बिज़नेस स्टार्ट किया |

पारुल गुलाटी का प्रारंभिक जीवन परिचय :
Nish hair’s By Parul Gulati

पारुल गुलाटी का जन्म हरयाणा के रोहतक में हुआ जहा पर वह पाली बढ़ीं एक्टिंग में ज्यादा रूचि होने की वजह से उन्होंने एक्टिंग का कैरियर चुना | जिसकी वजह से उनको हरयाणा छोड़कर मुंबई जाना पड़ा जहा पर उन्होंने कटिंग में अपना कैरियर आजमाया लेकिन वहां पर उनको ज्यादा सफलता नहीं मि सकी फिर उन्हीने बिज़नेस किया |

पारुल गुलाटी की शिक्षा :
Nish hair’s By Parul Gulati

अगर हम पारुल गुलाटी के एजुकेशन की बात करें तो यह रोहतक से हैं तो शुरुवाती पढाई इन्होने रोहतक से करि हैं और बाद में यह मुंबई शिफ्ट हो गई वहां पर इन्होने मिंबइ यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन की पढाई करि है | इन्होने कोई बिज़नेस एदुकतिओन नहीं लिया है |

Parul Gulati Bio : 
नाम पारुल गुलाटी
उम्र 33 वर्ष
जन्म स्थान रोहतक हरयाणा इंडिया
जन्म दिन 6 Agust 1991(tuesday)
होमटाउन रोहतक
मैरिटल स्टेटस Unmarred
रिलिजन हिन्दू
नॅशनलिटी इंडियन
cast अरोरा
हॉबी Reading and Watching Film

 

Nish hair’s By Parul Gulati

 

पारुल गुलाटी एक्टिंग कैरिअर : 
Nish hair’s By Parul Gulati

पारुल गुलाटी को बिज़नेस में सफलता के बाद उनको वेब शो भी मिलने लगे | जहाँ इन्होने कई सारे वेब शो करें जिसके बाद इनको एक्टिंग में भी सफलता मिली | फिर इन्होने कई सारी पंजाबी मूवी में काम किया है | और अगर हम इनके सबसे प्रशिद्ध वेब शो की बात करें तो गर्ल हॉस्टल इनका बहुत फेमस वेब शो है |

एक्टिंग के साथ -साथ पारुल गुलाटी इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहतीं हैं | जिसकी वजह से इनके इंस्टाग्राम पर भी लगभग 1.3 मिलियन से ऊपर फॉलोवर्स हैं जसकी वजह से यह और भी फेमस हैं |

Nish Hair बिज़नस की शुरुवात :
Nish hair’s By Parul Gulati

वहीँ पर अगर हम बात करें इनके बिज़नेस के शुरुवात की तो इन्होने 2017 में अपने बिज़नेस की शुरुवात करि | इनके बिज़नेस की शुरुवात बहुत इंट्रेस्टिंग तरीके से हुई थी | जब इनको खुद हेयर एक्सटेंशन की जरुरत पड़ी तो इन्होने सोचा की की मई एक दिन खुद हेयर एक्सटेंशन बनाउंगी |

फिर इन्होने अपनी मम्मी के साथ मिलकर यर एक्सटेंशन का बुसिनेस की शुरुवात करि जहाँ पर इन्होने शिलाई मशीन से ही यह धंधा शुरू कर दिया जिसमें यह महिलाओं हेयर फॉल की प्रॉब्लम को शाल्व करने लगी

इन्होने ज्यादातर उन महिलाओं के लिए काम किया जिनको बच्चा पैदा होने के बाद हेयर फॉल की प्रॉब्लम आती है इन्होने हेयर फॉलिंग को ही नहीं बल्कि फैशन को भी ध्यान में रखते हुवे कलर वाले हेयर एक्सटेंशन भी बनाये जिससे इनका बिज़नेस और भी ज्यादा ग्रो हो गया |

इन्होने अपने बिज़नेस में कई सारी बराइटी को लाया इन्होने साइड हेयर टॉपर बनाया जहाँ पर इन्होने फीमेल और मेल दोनों के लिए काम किया | इन्होने ज्यादा पैसा मार्केटिंग पर नहीं ख़त्म किया क्यूंकि इनकी ज्यादा सेल इनके वेबसाइट से आती है और इंस्ट्राग्राम पर अधिक फॉलोवर्स होने के कारण इन्होने उसपर मार्केटिंग की और ज्यादा पैसा नहीं लगाया | इस बिज़नेस को बनाने में इन्होने काफी मेहनत की है |

अगर आपको भी हेयर एक्सटेंशन की जरुरत है या फैशन के लिए कलर वाले हेयर एक्सटेंशन की जरुरत है तो आप nishhair.com पर Visit करें |

Nish Hair बिज़नस की कमाई :
Nish hair’s By Parul Gulati

अगर हम बात करें Nish Hair के इनकम की तो यह तक़रीबन 5 करोड़ से ऊपर का प्रॉफिट बना लेता है | अगर हम इनके पुरे सेल की बात करें तो यह एक साल में 15 करोड़ की सेल कर लेतीं हैं और जिसमें से 80 % की सेल इनके खुद के वेबसाइट से आती है | जो की एक बहुत ही अच्छी सेल है | जिसमे इनके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक इनके इंस्टाग्राम से आती है |Nish hair’s By Parul Gulati

Exit mobile version