NVIDIA: फिर बनी एनवीडीया दुनिया की सबसे मू्ल्यवान कंपनी, AI के सहारे Apple को दूसरे नंबर पर धकेला

NVIDIA: आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के सहारे NVIDIA एक शानदार मार्जिन के साथ अपने कॉम्पीटीटर्स को पीछे छोड़ रही है और इस बार फिर आईफोन मेकर एप्पल को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है |

NVIDIA:

nvidia world most valuable company
nvidia world most valuable company

 

NVIDIA ने एक बार फिर दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी के खिताब पर कब्जा कर लिया है | चिप बनाने वाली एनवीडिया ने पहले भी ये मुकाम हासिल कर चुकी है | इस बार भी एनवीडिया ने एप्पल को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर धकेलकर पहला स्थान हासिल कर लिया है |

दुनिया की सबसे valuable कंपनी बनने के पीछे एनवीडिया ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ताकत को भी खूब जिम्मेदार बताया है | एआई के हार्डवेयर मार्केट में अपना दबदबा जमाने के जरिए एनवीडिया लगातार नए-नए रिकॉर्ड हासिल करती जा रही है | एनवीडिया की ताकत इतनी है कि एसएंडपी 500 इंडेक्स में इसका वेटेज 7 फीसदी है और इस साल कंपनी ने इंडेक्स के लिए 21 फीसदी की बढ़ोतरी अभी तक हासिल कर ली है |

पूरे साल के दौरान एनवीडिया की जबरदस्त ग्रोथ:

Nvidia's tremendous growth during the whole year
Nvidia’s tremendous growth during the whole year

 

NVIDIA का मार्केट कैप धमाकेदार उछाल के साथ 3.43 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है और इस अभूतपूर्व कारनामे को करने के लिए एआई के सहारे से कंपनी को शानदार ग्रोथ दिखाने का मौका मिला है | कंपनी के एआई ट्रेनिंग और रनिंग मॉड्यूल के जरिए कंपनी इस क्षेत्र में अपना दबदबा बरकरार रखे हुए है और पूरे साल के दौरान एनवीडिया की धमाकेदार ग्रोथ ने कारोबारी हलकों से हैरान किया है और इसके निवेशकों को गजब का रिटर्न देखने को मिला है |

डेटा सेंटर और एआई रिसर्चर्स पर जमकर निवेश से एनवीडिया को फायदा:

कंपनी ने एआई की बढ़ती डिमांड को संभालने के लिए मुख्य रूप से डेटा सेंटर और एआई रिसर्चर्स पर जमकर निवेश किया है | इसके रिटर्न के रूप में एनवीडिया के शेयर आसमान की ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं. कल के ट्रेड में अमेरिकी बाजार में नैस्डेक पर एनवीडिया कॉर्प के शेयर 145.61 अमेरिकी डॉलर पर बंद हुए और इसमें 4 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है | इसी के सहारे शेयर बाजार में एनवीडिया एक शानदार मार्जिन के साथ अपने कॉम्पीटीटर्स को पीछे छोड़ रही है |

AI हार्डवेयर की बदौलत कंपनी छू रही आसमानी ऊंचाई:

The company is touching the sky due to AI hardware
The company is touching the sky due to AI hardware

 

टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का दबदबा कायम है और इसके दायरे में एप्पल, अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा सभी टेक दिग्गज कंपनियां आ रही हैं | एआई निवेश के लिए टेक्नोलॉजी का यूज करके ये तकनीकी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स् और सेवाओं का विस्तार कर रही हैं और ग्लोबल रूप से इन सभी को चिप सप्लाई करके एनवीडिया पायोनियर बनी हुई है

ये भी पढ़ें:-

vivo V40 Pro Features and Price: धमाकेदार कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ आता है vivo का यह खास स्मार्टफोन जाने कीमत

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now