Mtv News भारत

OnePlus 12 : 5400 mAh बड़ी बैटरी और 50W Wireless चार्जर के साथ आ रहा है OnePlus यह कमाल का फोन जिसकीम कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे आप

OnePlus12

Contents

OnePlus 12 : मार्केट में हमेशा कोई न कोई लॉन्च हो रहा है | 2024 जबसे आया है तबसे स्मार्टफोन्स की भरमार लगी हुई है , जो थमने का नाम ह नहीं ले रही है इसी बीच OnePlus ने एक ऐसा स्मार्टफोन 23 जनवरी को लॉन्च करने वाला है जिसके फीचर्स कमाल के है | यदि आप भी OnePlus का फ़ोन पसंद करतें हैं हमारे साथ इस लेख में बने रहिये | यहाँ हम इस स्मार्टफोन के बारे में बिस्तार से बात करेंगें |

OnePlus 12 Specifications :

ONEPLUS 12 SPECIFICATIONS
ONEPLUS 12 SPECIFICATIONS

 

अगर हम इस स्मार्टफोन कि बात करें तो इस स्मार्टफोन में FHD+ डिस्प्ले, शानदार डिज़ाइन हाई रेजुलेशन कैमरा, अधिक देर तक परफॉर्मेंस देने वाली बैटरी, अधिक स्टोरेज और बहुत ही मजबूत प्रोसेसर दिया गया है |

 

Smartphone Name OnePlus 12
Price Rs. 69,999
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Ram 12 GB RAM Type LPDDR5X
Storage 256 GB
Display 6.82 inches AMOLED
Back Camera 50 MP + 48 MP + 64 MP
Selfie Camera 32 MP f/2.4, Wide Angle, Primary Camera

 

OnePlus 12 Performance & Storage :
OnePlus Performance & Storage

 

अगर हम इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का मजबूत प्रोसेसर मिल रहा है | इस फ़ोन के GPU की बात करें तो इसमें Octa core पाया जाता है, और इसमें 12GB की LPDDR5X RAM Type देखने को मिलेगी, और इस फ़ोन में 256GB की Internal Memory मिलती है | जिससे इस स्मार्टफोन का परफॉरमेंस काफी बढ़िया हो जायेगा |

OnePlus 12 Display :
OnePlus Display

 

इस स्मार्टफोन में 6.82 inches का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसकी ग्राफ़िक्स बहुत ही शानदार है | इस डिस्प्ले का Resolution 1440 x 3168 pixels का बहुत ही क्लासिक डिस्प्ले देखने को मिलेगा इस फ़ोन का Brightness 600 nits का होने वाला है | इस फ़ोन का डिस्प्ले HDR+ को support करेगा |

OnePlus12 Design :
OnePlus12 Design

 

इस OnePlus फ़ोन की Height 164.3 mm की है | इस फोन की रोटेक्शन के लिए साथ में Gorilla Glass Build आता है | यह फ़ोन इंडिया में ग्रीन कलर का आने वाला है | यह फ़ोन 220 grams का है | इस फ़ोन का चार्जिंग पोर्ट C टाइप का है इस फ़ोन का साइड फ्लैट है |

OnePlus12 Camera :
OnePlus12 Camera

 

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा होने वाला है | इस फ़ोन में एक 50 MP का Wide Angle, Primary Camera और एक 48 MP का Ultra-Wide Angle Camera इसी के साथ एक 64 MP का Telephoto Camera पाया जाता है | इस फ़ोन में ड्यूल फ़्लैश देखने को मिलता है इस फ़ोन के कैमरा के वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स की बात करें तो इसमें हम Dual Video RecordingSlo-motion में कर सकतें है | और इस फ़ोन में एक फ्रंट कैमरा जोकि 32 MP का Wide Angle, Primary Camera पाया जाता है |

OnePlus12 Battery Charger : 
OnePlus12 Battery Charger

 

इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 5400 mAh वाली Li-Polymer की बड़ी बैटरी पायी जाएगी जिसका बैकअप बहुत शानदार है | इसी के साथ इसमें एक 100W का चार्जर मिलता है, जो Quick चार्जिंग को सपोर्ट करता है यह फ़ोन लगभग 26 minutes में फुल चार्ज हो जायेगा | वहीँ पर इसमें 50W का Wireless चार्जर पाया जाता है जो 55 minutes में बरटरी को फुल चार्ज कर देता है |

OnePlus12 Price :
OnePlus12 Price

 

अगर हम इस फ़ोन की Pricing की बात करें इस फ़ोन की प्राइस अभी नहीं बताई गई है लेकिन हम बता दें की यह फ़ोन लगभग Rs. 69,999 की Price का आने वाला है |

Exit mobile version