Mtv News भारत

OnePlus 12R Price in India: प्रीमयम डिज़ाइन के साथ आता है OnePlus का यह धमाकेदार स्मार्टफोन जाने कीमत

OnePlus 12R

OnePlus 12R Price in India : OnePlus स्मार्टफोन चाइना की बहुत ही शानदार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | अभी भी OnePlus का एक मॉडल OnePlus 12R इंडियन मार्केट में घमासान मचा रखा है | आइए हम आपको इसके शानदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और खास प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |

OnePlus 12R Price in India:

OnePlus 12R Price in India
OnePlus 12R Price in India

अगर हम बात करें OnePlus के खास स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs. 39,998 है | यह एक मिड रेंज का स्मार्टफोन होने के बाद भी दिखने में काफी एक्सपेंसिव लगता है |

OnePlus 12R Performance and Storage:

OnePlus 12R Performance and Storage

 

अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन को स्मूद चलाने के लिए एक Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 4 nm और Adreno 740 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | इस स्मार्टफोन में 8 GB का LPDDR5X टाइप रैम दिया जाता है साथ में 128 GB का स्टोरेज देखने को मिलता जिसको एक्सपैंड नहीं कर सकतें है |

OnePlus 12R Display and Design:

OnePlus 12R Display and Design

 

इस खास स्मार्टफोन में 6.78 इंच का ProXDR LTPO कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाता है जिसका रेजुलेशन 1264×2780 px (FHD+) दिया जाता है | यह पंच होल टाइप का डिस्पले है जिसका पीक ब्राइटनेस 4500 nits दिया जाता है | इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 पिक्सल डेंसिटी, 450 ppi और टेस्टेड स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.26 % का पाया जाता है |

अगर हम बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह फोन दो कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है, जो की Iron Gray, Cool Blue हैं | इस फ़ोन का बैक मिनरल ग्लास के बिल्ड मैटेरियल का बना हुआ है | इस फोन में वाटर रजिस्टेंस IP64 दिया जाता है जिससे फोन पानी में कुछ टाइम तक सर्वाइव कर सकता है साथ ही इस फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |

OnePlus 12R Back and Front Camera:

OnePlus 12R Back and Front Camera

 

यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का एक मैक्रो कैमरा दिया जाता है, जिसका इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels दिया जाता है | इसमें 20 x डिजिटल ज़ूम ऑटो फ़्लैश, कस्टम वाटर मार्क , फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसे शानदार फीचर्स दिया जाता है सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का एक धांसू कैमरा दिया जाता है |

OnePlus 12R Battery and Charger:

OnePlus के इस स्मार्टफोन में 5500 mAh की Li-Polymer टाइप की बैटरी दी जाती है जो की बहार नही निकाली जा सकती है साथ में 100W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, जिसका USB टाइप C दिया जाता है |

यह भी पढ़ें:

OnePlus Nord CE 4 5G Price in India: जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है Redmi का यह खास स्मार्टफोन जाने कीमत

 

Exit mobile version