OnePlus 12R : जबसे नया साल 2024 लगा है तबसे एक के बाद एक गजब – गजब स्मार्टफोन हर कंपनी लॉन्च कर रहीं हैं नए साल के पहले महीने में ही बहुत सारे स्मार्टफोन लॉन्च हो गे हैं इसी बीच OnePlus भी अपना एक गजब का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जो की बहुत ही शानदार फ़ीचर्स के साथ आने वाला है | जोकि सभी स्मार्टफोन को धुल चाटते हुवे मार्केट में आग लगाने के लिए तैयार है | यदि आप भी OnePlus के स्मार्टफोन के दीवाने हैं तो बनें रहिये हमारे साथ इस लेख में अंत तक….
Contents
OnePlus 12R Specifications :
OnePlus का यह स्मार्टफोन जो 6 फरवरी को लॉन्च होने वाला है यह स्मार्टफोन 8GB Ram और 128GB इंटरनल मेमोरी के ससथ आता है | निचे बने टेबल में आप पूरा Specifications जान सकतें है |
Smartphone Name | OnePlus 12R |
Price | Rs. 39,999 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
Storage | 128GB |
Ram | 8GB |
Display | 6.78 Inch Amoled ProXDR Display |
Back Camera | 50 MP + 8 MP + 2 MP |
Selfie Camera | 16 MP |
OnePlus 12R Design :
यह स्मार्टफोन देखने साइनी है जिसकी वजह से इसके बैक पर फिंगरप्रिंट मैगनेट होतें हैं | इस फ़ोन का बैक पूरी तरह से ग्लासी है जो की बहुत ही शानदार दिखता है बैक और फ्रंट दोनों कर्व ग्लास हैं इसकी फ्रेम मतलकी आती है गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन आता है | यह फ़ोन इन हैंड फील बहुतब ही शानदार देता है | यह स्मार्टफोन लगभग 208 ग्राम का आता है | अगर हम पोर्ट और बटन की बात करें तो नीचे सिम कार्ड ट्रे आता है माइक्रोफोन है चार्जिंग टाइप C आता है | राइट हैंड साइड में पावरओन ऑफ़ बटन है उसके ऊपर बैलूम की बटन है | कुल मिलकर इस मोबाइल की डिज़ाइन काफी बढ़िया है |
OnePlus 12R Performance :
अगर हम इस फ़ोन के परफॉरमेंस की बात करें तो इस स्मार्टफोने में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का मजबूत प्रोसेसर मिलता है | इस स्मार्टफोन में 8GB का LPDDR5X Ram पाया जाता है जो क्लास तो क्लास वैरी करता है | OnePlus का यह स्मार्टफोन 128GB मेमोरी पाया जाता है | जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन और भी मजबूत हो जाता है |
OnePlus 12R Display :
हम इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात करे टी इसमें एक बड़ा डिस्प्ले आता है 6.78 इंच का Amoled ProXDR कर्व डिस्प्ले आता है यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM Dimming और 4500 पीक Brigthness के साथ आता है | इस डिस्प्ले HDR10+और डॉल्बी विज़न का सपोर्ट है |
OnePlus 12R Camera :
OnePlus के इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा पाया जाता है | अगर हम इस कैमरे के रेसुलेशन की बात करें तो इसमें 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera, 8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera और एक 2 MP f/2.4, Macro Camera पाया जाता है | अगर हम इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 MP f/2.4, Wide Angle, Primary का सिंगल कैमरा पाया जाता है | अगर हम इस फ़ोन के स्मार्टफोन की वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसमें 1920×1080 @ 30 fps रेसुलेशन पर कर सकतें हैं |
OnePlus 12R Battery and Charger :
स स्मार्टफोन में 5500 mAh की बड़ी बैटरी जो Li-Polymer Type की आती है जो की इस वैरिएंट में OnePlus के फ़ोन की सबसे बड़ी बैटरी आती है | जो बहुत अच्छा बैकअप देती है | अगर हम इस फ़ोन के चार्जर की बात करें इसमें 100W का चार्जर मिलता है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है यह फ़ास्ट चार्जर अंडर 26 मिनट मन बैटरी को फुल चार्ज कर देता है |
OnePlus 12R Pricing :
अगर हम इस फ़ोन के प्राइस की बात करें तो यह फ़ोन दो वैरिएंट में आता है जिसमें पहला 8 GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ Rs. 39,999 में आती है और दूसरा वैरिएंट का फ़ोन है वह 16GB Ram और और 256GB इंटरनल मेमोरी 45999 के साथ आता है |