OnePlus Nord 4: नई टेक्नोलॉजी, दमदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ भौकाल मचा रहा है OnePlus का यह मॉडल

OnePlus Nord 4 : जैसे की आपको पता है की OnePlus स्मार्टफोन की बहुतही शानदार कंपनी है जिसके एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं | इसी में से हम आपके लिए एक जबरदस्त स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 लेकर आएं हैं | जो की एक कमाल का स्मार्टफोन है | अगर आप भी लेना चाहतें हैं यह खास स्मार्टफोन तो बने रहिये हमारे साथ जहाँ हम इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |

OnePlus Nord 4 Price in India:

OnePlus Nord 4 Price in India
OnePlus Nord 4 Price in India

 

एंड्राइड वर्जन 14 के साथ मिलने वाले OnePlus Nord 4 के स्मार्टफोन की कीमत Rs. 29,999 है | यह शानदार स्मार्टफोन एक एवरेज स्मार्टफोन है लेकिन इसका लुक है बहुत प्रीमियम |

क्या है खास स्पेसिफिकेशन्स:

Smartphone Name OnePlus Nord 4
Price Rs. 29,999
Processor Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3
Storage 128GB
Ram 8 GB
Display 6.74 Inche AMOLED Display
Back Camera 50 MP + 8 MP
Selfie Camera 16 MP
Battery 5500 mAh
Charger 100W

 

5500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले इस खतरनाक स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पाए जातें है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |

कैसी है इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन:

design of this smartphone
design of this smartphone

 

इस खास स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन दो कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है जोकि Obsidian Midnight, Oasis Green है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट पाया जाता है |

पीछे की तरफ दो कैमरा मिलता है साथ में एक फ़्लैश पाया जाता है | इस फ़ोन की बैक Metal की बानी हुई है | इस फ़ोन को पानी से बचने के लिए Water resistant IP65 प्रूफ आता है जिससे फ़ोन पानी से भी बचा रहता है | यह फ़ोन डस्ट प्रूफ भी होता है | अगर हम इसके डाइमेंशन्स की बात करें तो इसकी हाइट 162.6 mm, विड्थ 75 mm, थिकनेस 8.0 mm और वेट 199.5 grams पाया जाता है |

वनप्लस का जबरदस्त डिस्प्ले फीचर्स:

इस फ़ोन में आपको 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ में 1240×2772 px (FHD+) का रेजुलेशन दिया जाता है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 20.1:9 पाया जाता है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 451 ppi का पाया जाता है | यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है जिसका ब्राइटनेस 2150 nits का मिलता है |

वनप्लस के इस फोन का परफॉरमेंस:

Performance
Performance

 

इस खास स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 का प्रोसेसर दिया जाता है | अगर हम इसके आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 4 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में Adreno 732 का शानदार ग्राफ़िक्स पाया जाता है |

कैसा है फ्रंट और बैक कैमरा:

How is the front and back camera
How is the front and back camera

 

OnePlus Nord 4 के इस फ़ोन में डुअल धमाकेदार कैमरा देखने को मिलता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा पाया जाता है जिसके साथ में ऑटो फोकस LED फ्लैश पाया जाता है | अगर हम बात करें इस कैमरे के फीचर्स की तो इसमें 20 x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन फ़िल्टर और टच टू फ़ोकस जैसे शानदार कैमरा फीचर्स मिलते हैं |

अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 16 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है | अगर हम बात करें इसके वीडियो रिकॉर्डिंग की तो इसमें हम 1920×1080 @ 30 fps,1280×720 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं |

रैम और स्टोरेज:

यह फ़ोन 128GB के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 3.1 पाया जाता है | जिसको आप एक्सपैंड नहीं कर सकतें हैं साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 8 GB का LPDDR5X टाइप Ram दिया जाता है |

बैटरी और चार्जर:

OnePlus Nord 4 फ़ोन में एक 5500 mAh की Li-ion टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाती है | जोकि Removable नहीं है | इसमें 100W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जिसकी USB Type-C है |

नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी:

OnePlus Nord 4 के इस शानदार स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो हाइब्रिड सिम स्लॉट पाया जाता है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | इस फोन में एक Wi-Fi 6E पाया जाता है साथ में एक 5.4 वर्जन का ब्लूटूथ देखने को मिलता है | इसमें एक Glonass का A-GPS लगाया गया है |

इन्हे भी पढ़ें:-

OPPO F25 Pro Price: अभी भी बाजार में भावकाल मचाए है OPPO F25 Pro स्मार्टफोन जाने खास कीमत और फीचर्स

धांसू फीचर्स के साथ आता है Lenovo ThinkPad P15v लैपटॉप, कीमत हिला दे दिमाग

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now