Oneplus Nord ce4: Oneplus चाइनीज कंपनी है जो अपना एक नई मॉडल Oneplus Nord ce4 को लांच करने जा रही है इस कंटेंट में हम इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, प्राइस और लांच डेट के बारे में डिटेल्स में बताने वाले है, यदि आप भी Oneplus फ़ोन के दीवाने हैं तो बने रहें हमारे साथ इस लेख में |
Contents
Oneplus Nord ce4 Price:
50MP कैमरा के साथ यह फ़ोन 1अप्रैल को लांच होने वाला है | यह स्मार्टफोन एक मिडरेंज का फ़ोन होने वाला है, जिसकी प्राइस Rs. 27,999 (Expected Price) बताई जा रही है |
Oneplus Nord ce4 Specifications:
अगर हम बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर मिलने वाला है जो की एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आता है | नीचे दिए टेबल में आप इसके स्पेसिफिकेशन को डिटेल्स में जान सकतें हैं |
Smartphone Name | Oneplus Nord ce4 |
Price | Rs. 27,999 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
Storage | 256 GB |
Ram | 8GB, LPDDR4X Type |
Display | 6.7 AMOLED Display |
Back Camera | 50MP + 8MP |
Selfie Camera | 16MP |
Battery | 5000 mAh, Li-Polymer |
Charger | Super VOOC, 100W |
Oneplus Nord ce4 Performance:
इस शानदार स्मार्टफोन को फ़ास्ट और दमदार बनाने के लिए ओक्टा कोर CPU के साथ Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है | जिसका Architecture 64 bit मिलने वाला है साथ में 4 nm Fabrication दिया जाने वाला है | इस फ़ोन में Adreno 720 का ग्राफ़िक्स आता है |
Oneplus Nord ce4 Display:
इस स्मार्टफोन में 6.7 का AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है | जिसका Refresh Rate 120 Hz का होने वाला है यह डिस्प्ले 1080×2412 px (FHD+) रेजुलेशन के साथ आने वाला है | इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 पाया जाता है इसमें 394 ppi का पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलेगा | यह डिस्प्ले पंच होल के साथ आने वाला है यह डिस्प्ले और भी दमदार होने के लिए इसमें Capacitive Touchscreen, Multi-touch जैसा फीचर्स आने वाला है |
Oneplus Nord ce4 Design:
Oneplus Nord ce4 Specification: 50 MP कैमरा के साथ आ रहा है Oneplus का स्मार्टफोन कीमत है बस इतनी
Know more:-https://t.co/Z7QhKIBZEY#Oneplus pic.twitter.com/DJKf08SUrn— Mtv news bharat (@mtvnewsbharat) March 20, 2024
अगर हम बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह फ़ोन दो कलर Celadon Marble, Dark Chrome के साथ आने वाला है | इस फ़ोन में पीछे की तरफ लेफ्ट साइड में एक लाइन में 3 कैमरा दिया गया है साइड में आवाज को बढ़ने घटने के लिए वैल्यूम रोकर्ज़ बटन दिया गया है | नीचे की तरफ एक C टाइप चार्जिंग पोर्ट दिया जाने वाला है | इस फ़ोन का हैंडफील प्रीमियम होने वाला है |
Oneplus Nord ce4 Camera:
अगर हम इसके मेन कैमरा की बात करें तो इसमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलने वाला है | इस कैमरे के साथ में ऑटोफोकस और IOS भी दिया जाता है, साथ में एक फ़्लैश LED भी मिलने वाली है | इस कैमरे का इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels देखने को मिलेगा | अगर हम इसके फीचर्स के बारे में बताये तो इसमें Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं |
इस फ़ोन में एक 16MP का एक प्राइमरी कैमरा दिया जाने वाला है जिस कैमरे के द्वारा आप 1920×1080 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं |
Oneplus Nord ce4 Battery and Charger:
इस फ़ोन के बैटरी बैकअप को शानदार बनाने के लिए इस फ़ोन को 5000 mAh की Li-Polymer की बड़ी बैटरी से लैश किया जाने वाला है, साथ में एक Super VOOC, 100W का चार्जर देखने को मिलेगा जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है | चार्ज करने के लिए USB Type-C दिया जाने वाला है |
Oneplus Nord ce4 Ram and Storage :
इस फ़ोन में 256 GB (Best in Class) का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है | जिसको हम Up to 1 TB तक एक्सपैंड किया जा सकतें हैं | इसका स्टोरेज टाइप UFS 3.1 मिलता है | इसी के साथ इसमें 8GB का LPDDR4X टाइप Ram मिलने वाली है |
Oneplus Nord ce4 Network & Connectivity:
इसके नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए दो नैनो सिम स्लॉट दिए गएँ हैं जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | इसमें एक Wi-Fi 6E दिया जाता है साथ में v5.3 वर्जन का ब्लूटूथ मिलने वाला है |