Mtv News भारत

OPPO A3X Features and Price: आते ही बाज़ार में छा गया OPPO का यह खास स्मार्टफोन जाने खास फीचर्स

OPPO A3X Features and Price

OPPO A3X Features and Price: OPPO स्मार्टफोन चाइना की बहुत ही शानदार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | हम आपके लिए OPPO का एक खास मॉडल OPPO A3X लेकर आएं हैं, जिसने इंडियन मार्केट में भावकाल मचा रखा है | आइए हम आपको इसके शानदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और खास प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |

OPPO A3X Price in India:

OPPO A3X Price in India
OPPO A3X Price in India

 

अगर हम बात करें इस OPPO के खास स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs. 8,999 है | यह एक कम बजट का स्मार्टफोन होने के बाद भी दिखने में काफी एक्सपेंसिव लगता है |

OPPO A3X Performance and Storage:

A3X Performance and Storage

 

अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन को स्मूद चलाने के लिए एक MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 6 nm, और Mali-G57 MC2 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | इस स्मार्टफोन में 4 GB का LPDDR4X टाइप रैम दिया जाता है साथ में 64 GB का eMMC 5.1 टाइप का स्टोरेज देखने को मिलता है |

OPPO A3X Display and Design:

A3X Display and Design

 

अगर हम बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह फोन तीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है, जो की Sparkle Black, Starlight White, Starry Purple हैं | यह फोन वाटर रजिस्टेंस IP54 के साथ आता है जिससे यह पानी में कुछ समय तक सर्वाइव कर सकता है, साथ ही इस फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |

OPPO A3X Back and Front Camera:

A3X Back and Front Camera

 

यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 8 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा कैमरा दिया जाता है, जिसका इमेज रेजुलेशन 3264 x 2448 Pixels दिया जाता है | इसमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, जैसा दमदार फीचर्स दिया जाता है सेल्फी के लिए इसमें 5 MP का एक धांसू कैमरा दिया जाता है साथ में 1920×1080 @ 30 fps 1280×720 @ 30 fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं |

OPPO A3X Battery and Charger:

A3X Battery and Charger

 

OPPO के इस स्मार्टफोन में 5100 mAh की Li-ion टाइप की बैटरी दी जाती है साथ में 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है |

यह भी पढ़ें:-

vivo V29:स्टाइल और परफॉर्मेंस का संगम, दमदार कैमरा क्वालिटी, लंबी बैटरी लाइफ और शानदार डिस्प्ले के साथ बजट में बेस्ट स्मार्टफोन विकल्प

 

Exit mobile version