OPPO F27 Features and Price: खास कीमत और धाकड़ फीचर्स के साथ आता है OPPO का यह खास मॉडल

OPPO F27 Features and Price: जैसे की आपको पता है की OPPO चाइना की बहुत शानदार कंपनी है जिसके एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं | इसी में से हम आपके लिए एक खास स्मार्टफोन OPPO F27 लेकर आएं हैं | जो की कम कीमत में गजब का परफॉरमेंस प्रदान करता है | अगर आप भी लेना चाहतें हैं यह खास स्मार्टफोन तो बने रहिये हमारे साथ जहाँ हम इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल्स में जानकारी देने वाले हैं |

OPPO F27 Price in India:

OPPO F27 Price in India
OPPO F27 Price in India (Image Source by OPPO Official Website)

 

एंड्राइड वर्जन 14 के साथ मिलने वाले OPPO के इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 18,710 है | यह शानदार स्मार्टफोन एक मिडरेंज का स्मार्टफोन है लेकिन इसका लुक है बहुत प्रीमियम |

OPPO F27 के खास स्पेसिफिकेशन्स:

Smartphone Name OPPO F27
Price Rs. 18,710
Processor MediaTek Dimensity 6300
Storage 128 GB
Ram 8 GB
Display 6.67 Inch Flat OLED Display
Back Camera 50 MP + 2 MP
Selfie Camera 32 MP
Battery 5000 mAh
Charger 45W Fast

 

5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पाए जातें है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |

OPPO F27 स्मार्टफोन की डिज़ाइन:

F27 स्मार्टफोन की डिज़ाइन
F27 स्मार्टफोन की डिज़ाइन

 

इस खास स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन दो कलर Amber Orange, Emerald Green में आता है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट पाया जाता है | इस फ़ोन में वाटरप्रूफ IP64 पाया जाता है साथ में यह फ़ोन डस्ट प्रूफ भी होता है |

OPPO F27 का जबरदस्त डिस्प्ले फीचर्स:

इस फ़ोन में आपको 6.67 इंच का Flat OLED डिस्प्ले मिलता है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 20:9 पाया जाता है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 395 ppi और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.2 % पाया जाता है | यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है जिसका पीक ब्राइटनेस 2100 nits का मिलता है |

OPPO F27 के इस फोन का परफॉरमेंस:

इस खास स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर दिया जाता है | इस फोन में 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 6 nm का फेब्रिकेशन मिलता है और Mali-G57 MC2 का शानदार ग्राफ़िक्स पाया जाता है |

OPPO F27 फ्रंट और बैक कैमरा:

F27 फ्रंट और बैक कैमरा
F27 फ्रंट और बैक कैमरा

 

इस फ़ोन में डुअल धमाकेदार कैमरा देखने को मिलता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और एक 2 MP का डेप्थ कैमरा पाया जाता है | अगर हम बात करें इस कैमरे के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिलतें हैं |

अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 32 MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है | अगर हम बात करें इसके वीडियो रिकॉर्डिंग की तो इसमें हम 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं |

OPPO F27 रैम और स्टोरेज:

यह खास फ़ोन 128 GB के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 4.0 पाया जाता है | जिसको आप 2 TB तक एक्सपैंड कर सकतें हैं | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 8 GB का LPDDR4X टाइप Ram दिया जाता है |

OPPO F27 बैटरी और चार्जर:

F27 बैटरी और चार्जर
F27 बैटरी और चार्जर

 

इस फ़ोन में एक 5000 mAh की Li-Polymer टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाती है | जोकि Removable नहीं है | इसमें 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जिसकी USB Type-C है |

इन्हें भी पढ़ें:-

Nothing Phone 2a Features and Price: जबरदस्त फीचर्स और कम दाम में आता है Nothing का यह शानदार स्मार्टफोन

Infinix Note 40X Features and Price: Infinix के इस मॉडल में बहुत कम दाम में मीलता है मॉन्स्टर फीचर्स

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now