POCO X6 Pro Features and Price: जैसे की आपको पता है की POCO चाइना की बहुत शानदार कंपनी है जिसके एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं | इसी में से हम आपके लिए एक खास स्मार्टफोन POCO X6 Pro लेकर आएं हैं | जो की कम कीमत में गजब का परफॉरमेंस प्रदान करता है | अगर आप भी लेना चाहतें हैं यह खास स्मार्टफोन तो बने रहिये हमारे साथ जहाँ हम इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल्स में जानकारी देने वाले हैं |
Contents
POCO X6 Pro Price in India:
एंड्राइड वर्जन 14 के साथ मिलने वाले POCO के इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 24,999 है | यह शानदार स्मार्टफोन एक मिडरेंज का स्मार्टफोन है लेकिन इसका लुक है बहुत प्रीमियम |
POCO X6 Pro के खास स्पेसिफिकेशन्स:
5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पाए जातें है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |
Smartphone Name | POCO X6 Pro |
Price | Rs. 24,999 |
Processor | MediaTek Dimensity 8300 Ultra |
Storage | 256 GB |
Ram | 8 GB |
Display | 6.67 Inch AMOLED Display |
Back Camera | 64 MP + 2 MP + 8 MP |
Selfie Camera | 16 MP |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 67W |
POCO X6 Pro स्मार्टफोन की डिज़ाइन:
इस खास स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन तीन कलर Spectre Black, Racing Grey, POCO Yellow में आता है | इस फ़ोन का बैक प्लास्टिक के बिल्ड मटेरियल का बना हुआ है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट पाया जाता है | इस फ़ोन में वाटरप्रूफ IP54 पाया जाता है साथ में यह फ़ोन डस्ट प्रूफ भी होता है |
POCO X6 Pro का जबरदस्त डिस्प्ले फीचर्स:
इस फ़ोन में आपको 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 20:9 पाया जाता है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 446 ppi और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.05 % पाया जाता है | यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है जिसका पीक ब्राइटनेस 1800 nits का दिया जाता है |
POCO X6 Pro फोन का परफॉरमेंस:
इस खास स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ MediaTek Dimensity 8300 Ultra का प्रोसेसर दिया जाता है | इस फोन में 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 4 nm का फेब्रिकेशन मिलता है और Mali-G615 MC6 का शानदार ग्राफ़िक्स पाया जाता है |
POCO X6 Pro फ्रंट और बैक कैमरा:
इस फ़ोन में तीन धमाकेदार कैमरा देखने को मिलता है, जिसमें एक 64 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 2 MP का मैक्रो कैमरा और एक 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा पाया जाता है | अगर हम बात करें इस कैमरे के फीचर्स की तो इसमें 10 x डिजिटल ज़ूम, कस्टम वाटरमार्क, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन फिल्टर्स, वॉयस शटर और टच टू फोकस जैसा दमदार फीचर्स दिया जाता है |
अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 16 MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है | अगर हम बात करें इसके वीडियो रिकॉर्डिंग की तो इसमें हम 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं |
POCO X6 Pro रैम और स्टोरेज:
यह खास फ़ोन 256 GB के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 4.0 पाया जाता है | जिसको आप एक्सपैंड नहीं कर सकतें हैं | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 8 GB का LPDDR5X टाइप Ram दिया जाता है |
POCO X6 Pro बैटरी और चार्जर:
इस फ़ोन में एक 5000 mAh की Li-Polymer टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाती है | जोकि Removable नहीं है | इसमें 67W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जिसकी USB Type-C है |
इन्हें भी पढ़ें:-