Range Rover And Rolls-Royce Comparison: Range Rover या Rolls-Royce किसे खरीदना है आसान, किसके लिए भरनी होगी कम EMI?

Range Rover And Rolls-Royce Comparison: रेंज रोवर और रोल्स-रॉयस दोनों ही लग्जरी कारें काफी शानदार हैं | इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है | इन गाड़ियों को ईएमआई पर खरीदा जा सकता है |

Range Rover And Rolls-Royce Comparison:

Range Rover And Rolls-Royce Comparison
Range Rover And Rolls-Royce Comparison

 

रोल्स-रॉयस की कारों की गिनती दुनिया की सबसे |ज्यादा लग्जरी फीचर्स वाली गाड़ियों की लिस्ट में होती है | हमारे देश में भी इस ब्रांड की कार काफी पॉपुलर हैं. लेकिन रोल्स-रॉयस खरीदना एक आम आदमी के लिए किसी सपने के पूरा होने के जैसा है | वहीं भारत में लैंड रोवर रेंज रोवर भी एक पॉपुलर कार है | आज के समय में देश में इस कार की खूब डिमांड है |

रोल्स-रॉयस की तुलना में रेंज रोवर की कीमत काफी कम है | लेकिन रेंज रोवर खरीदना भी एक आम आदमी के लिए मुश्किल है. अगर कोई व्यक्ति इन गाड़ियों को खरीदना चाहता है, तो कुछ रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करके EMI पर भी इन लग्जरी गाड़ियों को खरीदा जा सकता है |

कैसे खरीदें Rolls-Royce?

Rolls-Royce
Rolls-Royce

 

रोल्स-रॉयस कलिनन का नया मॉडल हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है | भारत में इस ब्रांड की ये सबसे महंगी कार है | रोल्स-रॉयस कलिनन की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है | रोल्स-रॉयस कलिनन खरीदने के लिए आपको 10.85 करोड़ रुपये का लोन लेना होगा | इस कार लोन पर बैंक की ओर से लगाई जाने वाली ब्याज दर के मुताबिक एक तय राशि हर महीने बैंक में जमा करनी होगी |

कलिनन खरीदने के लिए आपको 1.20 करोड़ रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे |

अगर कार लोन पर बैंक 9 फीसदी की ब्याज लगाती है और बैंक से चार साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 27 लाख रुपये बैंक में जमा करने होंगे |

अगर आप यही लोन छह साल के लिए लेते हैं तो हर महीने आपकी 19.57 लाख रुपये की ईएमआई बनेगी |

कैसे खरीदें Range Rover?

भारतीय बाजार में रेंज रोवर के कई मॉडल शामिल हैं | इस गाड़ी के 2.0-लीटर डायनामिक SE डीजल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 78.21 लाख रुपये है | रेंज रोवर के इस वेरिएंट को खरीदने के लिए 70.40 लाख रुपये का लोन लेना होगा |

रेंज रोवर Evoque खरीदने के लिए इस कार की कीमत का 10 फीसदी 7.82 लाख रुपये बैंक में डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे |

अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस कार लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाता है तो आपको हर महीने 1.75 लाख रुपये जमा करने होंगे |
वहीं अगर आप ये लोन छह साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से बैंक में हर महीने 1.27 लाख रुपये भरने होंगे |

बैंक की पॉलिसी और कार लोन पर लगाई जाने वाली ब्याज के मुताबिक इस कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है | इसके साथ ही बैंक से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर भी बेहतर होना चाहिए |

यह भी पढ़ें:

5 Cars That Can Cover 1000 kms: एक बार फुल टैंक करने पर 1000 किलोमीटर से ज्यादा चलती हैं ये कारें, कीमत से फीचर्स तक जानें सब

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now