Reacher Season 3: एक्शन सीरीज रीचर (Reacher Season 3) के अपकमिंग सीजन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। आखिरकार अब लोगों का इंतजार खत्म अमेजन प्राइम वीडियो ने कर दिया है। रिलीज डेट की पुष्टि करते हुए मेकर्स ने सीरीज का टीजर भी जारी कर दिया। आइए जानते हैं कि एलन रिचसन स्टारर सीरीज के तीसरे सीजन में क्या स्पेशल देखने को मिलेगा।
Contents
Reacher Season 3:
एक्शन सीरीज रीचर (Reacher Series) के दो सीजन दर्शकों का ध्यान आकर्षीत करने में सफल साबित हुए। बीते दिनों से लोग इसके अपकमिंग सीजन का इंताजर कर रहे थे। यह शो फरवरी 2022 में पहले सीजन से ही हिट साबित रहा। इसमें एक्टर एलन रिचसन ने जैक रीचर का किरदार निभाया है। आखिरकार अब अमेज प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज की रिलीज डेट से जुड़ा अपडेट सामने आ गया है।
सीरीज का टीजर हुआ रिलीज:
अमेजन प्राइम वीडियो पर रीचर के तीसरे सीजन का टीजर (Reacher Season 3 Teaser) जारी कर दिया गया है। इसमें रिचसन को पॉली उर्फ पॉल मैसरेला नाम के किसी व्यक्ति से मिलते हुए देखा गया। एक्शन से भरपूर टीजर वीडियो ने सीरीज को लेकर फैंस की एक्टाइटमेंट को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही, तीसरे सीजन की प्रीमियर डेट की पुष्टि भी अमेजन प्राइम की ओर से कर दी गई है। फैंस को बता दें कि वेब सीरीज में कुल 8 एपिसोड होंगे, जो सीरीज की कहानी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
अगले साल प्रीमियर होगा सीरीज का तीसरा सीजन:
एलन रिचसन (Alan Ritchson) की मोस्ट अवेटेड सीरीज का तीसरा सीजन अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा। मेकर्स ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक्शन सीरीज रीचर का नया सीजन 20 फरवरी को प्रीमियर होगा। अगर आपने इसके पहले दो सीजन नहीं देखे हैं तो तब तक उन्हें अमेजन प्राइम पर ही देख सकते हैं, जिससे सीरीज की कहानी को समझना आपके लिए और आसान हो जाएगा।
रीचर सीजन 3 इस उपन्यास से है प्रेरित:
रीचर सीरीज के सभी सीजन की प्रेरणा ली चाइल्ड के उपन्यासों से ली जाती है। वेब सीरीज का सीजन 1 किलिंग फ्लोरपर और दूसरा सीजन बैड लक एंड ट्रबल पर आधारित था। वहीं, इसका तीसरा सीजन उनके सातवें नोवल पर्सुएडर की घटनाओं पर काफी हद तक आधारित होगा। फिलहाल टीजर देखने के बाद दर्शक सीरीज को देखने का इतंजार बेसब्री से करने लगे हैं।
ये भी देखें: