realme 13 Pro Plus: realme के हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | यह स्मार्टफोन की एक बहुत ही दमदार कंपनी है जिसके बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध है, जिसमें से हम आपको एक खास स्मार्टफोन realme 13 Pro Plus के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |
Contents
realme 13 Pro Plus Price in India:
अगर हम बात करें इस खास स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs. 29,998 है | यह एक मिडरेंज का स्मार्टफोन होने के बाद भी दिखने में काफी एक्सपेंसिव लगता है
realme 13 Pro Plus Performance and Storage:
अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन में एक Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 4 nm, और Adreno 710 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | इस स्मार्टफोन में 8 GB की रैम मिलती है साथ में 256 GBकी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है |
realme 13 Pro Plus Display and Design:
इस खास स्मार्टफोन में 6.7 inches का OLED डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाता है जिसका रेजुलेशन 1080×2412 px (FHD+) दिया जाता है | यह एक पंच होल टाइप का डिस्पले है जिसका पीक ब्राइटनेस 2000 nits दिया जाता है | इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20.1:9, पिक्सल डेंसिटी, 394 ppi और स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 90.89 % दिया जाता है |
अगर हम बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह फोन दो कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है, जो की Monet Gold, Emerald Green हैं इस स्मार्टफोन का बैक मिनरल ग्लास और वेगन लेदर के बिल्ड मटेरियल का बना हुआ है | यह फोन IP65 के वाटर रजिस्टेंस के साथ आता है, साथ ही इस फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |
realme 13 Pro Plus Back and Front Camera:
यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 50 MP का पेरिस्कोप कैमरा दिया जाता है | अगर हम बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस जैसा फीचर्स दिया जाता है | सेल्फी के लिए इसमें 32 MP का एक धमाकेदार फ्रंट कैमरा दिया जाता है जिसका फोकल लेंथ 21 mm दिया जाता है |
realme 13 Pro Plus Battery and Charger:
realme के इस स्मार्टफोन में 5200 mAh की Li-ion टाइप की बैटरी दी जाती है साथ में 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है |
realme 13 Pro Plus Network and Connectivity:
realme के इस शानदार स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो सिम स्लॉट पाया जाता है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | इस फोन में Wi-Fi 6E पाया जाता है साथ में एक 5.2 वर्जन का ब्लूटूथ देखने को मिलता है | इसमें एक Glonass का A-GPS दिया जाने वाला है |
इन्हें भी पढ़ें:-