Realme GT 5 Pro: रीयलमी लेकर आने वाला है एक और धमाकेदार स्मार्टफोन जानिए कीमत

Realme GT 5 Pro: जैसा की आपको पता है की रीयलमी स्मार्टफोन चाइना की बहुतही शानदार कंपनी है जो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में लांच करता रहता है, इसी के बीच रीयलमी अपना एक और जबरदस्त स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro लांच करने का ऐलान किया है अगर आप भी रीयलमी स्मार्टफोन को पसंद करतें हैं तो बने रहिये हमारे साथ जहाँ पर हम इस आने वाले गजब के स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल्स से जानकारी देने वाले है |

Realme GT 5 Pro Price in India:

Realme GT 5 Pro Price in India
Realme GT 5 Pro Price in India (Image Source By Realme Official Website)

 

एंड्राइड वर्जन 14 के साथ मिलने वाले इस vivo के मॉडल की कीमत Rs.39,890 में आता है यह शानदार स्मार्टफोन एक बजट फ़ोन है लेकिन इसका लुक बहुत ही दमदार है हैंडफील भी होने वाला है लाजवाब |

Realme GT 5 Pro Specifications:

Smartphone Name Realme GT 5 Pro
Price Rs.39,890
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Storage 256 GB
Ram 12 GB
Display 6.78 Inch AMOLED
Back Camera 50MP + 8MP + 50MP
Selfie Camera 32 MP
Battery 5400 mAh
Charger 100W

 

5400 mAh की बड़ी बैटरी और 32MP फ्रंट कैमरे के साथ आने वाले इस खतरनाक स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाला है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |

Realme GT 5 Pro Design:

इस शानदार स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन तीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है जोकि Red Rock, Bright Moon, Starry Night है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट मिलने वाला है |

पीछे की तरफ लेफ्ट साइड में एक सर्कल में डुअल कैमरा दिया जाता है साथ में एक फ़्लैश पाया जाता है | इस फ़ोन की बैक बॉडी Mineral Glass की बानी हुई है | इस फ़ोन को पानी से बचाने के लिए Water resistant IP64 प्रूफ आने वाला है साथ में इस फ़ोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |इस फ़ोन की टोटल हाइट 161.72 mm, विड्थ 75.06 mm, थिकनेस 9.23 mm और वेट 218 grams का मिलने वाला है |

Realme GT 5 Pro Display:

इस फ़ोन में आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जोकि 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ में 1080×2412 px (FHD+) का रेजुलेशन दिया जाता है, इस डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.2 % कंपनी के द्वारा क्लेम्ड किया जा रहा है, साथ में एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 मिलने वाला है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 450 ppi का पाया जाता है| यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है जिसका ब्राइटनेस 4500 nits का मिलता है |

Realme GT 5 Pro Performance:

GT 5 Pro Performance
GT 5 Pro Performance

 

इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलता है | अगर हम इसके आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 4 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में Adreno 750 का शानदार ग्राफ़िक्स मिलने वाला है |

Realme GT 5 Pro Camera:

GT 5 Pro Camera
GT 5 Pro Camera

 

यह फ़ोन ट्रिपल धमाकेदार कैमरा के साथ आता है जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 50 MP का टेलीफोटो कैमरा पाया जाता है और एक LYT-T808 sensor पाया जाने वाला है जिसके साथ में ऑटो फोकस LED फ्लैश पाया जाता है | इस कैमरे का इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels पाया जाता है अगर हम इसके वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें Digital Zoom, Auto Flash, Face detection,Touch to focus जैसे फीचर्स मिलने वाला है |

अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 32 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा पाया जाता है जिसमें 22 mm का फोकल लेंथ सेंसर पाया जाता है | इस कैमरे के द्वारा 1920×1080 @ 30 fps और 1280×720 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं |

Realme GT 5 Pro Storage and Ram:

यह फ़ोन256 GB के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 4.0 पाया जाता है | जिसको आप एक्सपैंड नहीं कर सकतें हैं साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 12 GB की LPDDR5X टाइप Ram पायी जाती है |

Realme GT 5 Pro Battery and Charger:

इस फ़ोन में एक 5400 mAh की Li-Polymer टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाती है | जोकि Removable नहीं है | इसमें 100W का फ़ास्ट चार्जर पाया जाता है जिसकी USB Type-C है | यह चार्जर फ़ोन को 24 मिनट में फुल चार्ज कर देता है |

Realme GT 5 Pro Network & Connectivity:

इस शानदार स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो सिम स्लॉट पाया जाता है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | इस फोन में एक Wi-Fi 7 पाया जाता है साथ में एक v5.4 का ब्लूटूथ देखने को मिलता है | इसमें एक Glonass का A-GPS दिया गया है |

Realme GT 5 Pro Multimedia and Sensors:

अगर हम इसके मल्टीमीडिया के बारे में जानकारी दें तो इसमें एक लाउडस्पीकर, एक स्टीरियो स्पीकर और एक 3.5 mm का ऑडियो जैक पाया जाता है | साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर ऑन स्क्रीन , एक फिंगरप्रिंट सेंसर ऑप्टिकल, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास और गयरोस्कोप जैसे सेंसर पाया जाता है |

Read more:-

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now