Realme Narzo 70 Pro: जैसे की आपको पता है की Realme एक चाइना की स्मार्टफोन की बहुतही शानदार कंपनी है जो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में लेकर आती रहती है इसी के साथ Realme ने अपना एक और मॉडल Narzo 70 Pro को लॉन्च करने का फैसला कर लिया है जो लांच होते ही मार्केट में तहलका मचने वाला है अगर आप भी लेना चाहतें हैं यह स्मार्टफोन तो बने रहिये हमारे साथ जहाँ हम इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स में बताने जा रहें हैं |
Realme Narzo 70 Pro Price in India:
एंड्राइड वर्जन 14 के साथ मिलने वाले इस Realme के मॉडल की कीमत ₹22,990 में आता है अगर हम इस फोन के लांच की बात करें तो यह फ़ोन March 19 को लांच होने वाला है | यह शानदार स्मार्टफोन एक मिड रेंज का होने वाला है लेकिन इसका लुक है प्रीमियम |
Realme Narzo 70 Pro Specifications:
Smartphone Name | Realme Narzo 70 Pro |
Price | ₹22,990 |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 |
Storage | 128GB |
Ram | 8 GB, LPDDR5 Type |
Display | 6.7 Inch, OLED Display |
Back Camera | 50MP + 8MP |
Selfie Camera | 16 MP |
Battery | 5000 mAh Li-Polymer Type |
Charger | Super VOOC, 67W |
5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले इस खतरनाक स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पाए जातें है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |
Realme Narzo 70 Pro Design:
Realme Narzo 70 Pro: बाजार में धमाल मचाने आ रहा है रीयलमी का Narzo 70 Pro स्मार्टफोन जिसके धमाकेदार हैं फीचर्स |
Know more:-https://t.co/S7q5z07YSu#realme #realmeNarzo70Pro5G pic.twitter.com/RfsRGNltym— Mtv news bharat (@mtvnewsbharat) March 16, 2024
यह जबरतदस्त स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फ़ोन 195 grams का आता है | इस फ़ोन की हाइट 162.95 mm, विड्थ 75.45 mm और थिकनेस 7.97 mm मिलने वाली है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट पाया जाता है |
इस फ़ोन में पीछे की तरफ राउंड सेप में दो कैमरे सेट रहते है साथ में एक फ़्लैश Led देखने को मिलता है | इस फ़ोन की बैक बॉडी प्लास्टिक की बानी हुई है | इसके स्क्रीन की प्रोटेक्शन के इनबिल्ड Gorilla Glass पाया जाता है | इस फ़ोन को पानी से बचने के लिए Water resistant IP67 प्रूफ आता है जिससे फ़ोन पानी में लगभग 30 मिनट तक सेफ रह सकता है, साथ में यह फ़ोन डस्ट प्रूफ भी होता है |
Realme Narzo 70 Pro Display:
इस फ़ोन में आपको 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ में 1080×2340 px (FHD+) का रेजुलेशन दिया जाता है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 20:9 पाया जाता है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 393 ppi का पाया जाता है इस डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए साथ में Corning Gorilla Glass, Glass Victus Plus दिया जाता है | यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है जिसका ब्राइटनेस 550 nits का मिलता है |
Realme Narzo 70 Pro Performance:
इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर दिया जाता है | अगर हम इसके आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 6 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में AMD Mali-G68 MC4 का शानदार ग्राफ़िक्स पाया जाता है |
Realme Narzo 70 Pro Camera:
यह फ़ोन डबल धमाकेदार कैमरा के साथ आता है जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और एक 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा पाया जाता है साथ में एक IMX890, Exmor-RS CMOS Sensor पाया जाता है जिसके साथ में ऑटो फोकस LED फ्लैश पाया जाता है | इस कैमरे में OIS सिस्टम भी मिलता है | इस कैमरे से आप 3840×2160 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं
अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 16 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा पाया जाता है जिसमें 26mm का फोकल लेंथ सेंसर पाया जाता है |
Realme Narzo 70 Pro Storage and Ram:
यह फ़ोन 128GB के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 3.1पाया जाता है | जिसको आप एक्सपैंड नहीं कर सकतें हैं साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 8 GB का LPDDR5 टाइप Ram पाया जाता है |
Realme Narzo 70 Pro Battery and Charger:
यह फ़ोन में एक 5000 mAh की Li-Polymer टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाती है | जोकि Removable नहीं है | इसमें Super VOOC, 67W का फ़ास्ट चार्जर पाया जाता है जिसकी USB Type-C है |
Realme Narzo 70 Pro Network & Connectivity:
इस शानदार स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो हाइब्रिड सिम स्लॉट पाया जाता है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | इस फोन में एक Wi-Fi 6E पाया जाता है साथ में एक v5.2 का ब्लूटूथ देखने को मिलता है | इसमें एक Glonass का A-GPS दिया गया है |