realme Narzo 70x 5G Features and Price: realme स्मार्टफोन चाइना की बहुत ही शानदार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | अभी भी realme का एक मॉडलrealme Narzo 70x 5G इंडियन मार्केट में घमासान मचा रखा है | आइए हम आपको इसके शानदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और खास प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |
Contents
इंडिया में क्या है इसकी कीमत:
अगर हम बात करें realme Narzo 70x 5G के स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs. Rs. 10,999 है | यह एक एवरेज का स्मार्टफोन होने के बाद भी दिखने में काफी एक्सपेंसिव लगता है |
परफॉरमेंस और स्टोरेज:
अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन को स्मूद चलाने के लिए एक MediaTek Dimensity 6100 Plus का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 6 nm और Mali-G57 MC2 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन में 4 GB का LPDDR4X टाइप रैम दिया जाता है साथ में 128 GB का UFS 2.2टाइप का स्टोरेज देखने को मिलता है |
डिस्प्ले और डिज़ाइन:
इस खास स्मार्टफोन में 6.78 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाता है जिसका रेजुलेशन 1080×2400 px (FHD+) दिया जाता है | यह पंच होल टाइप का डिस्पले है जिसका पीक ब्राइटनेस 800 nits दिया जाता है | इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 पिक्सल डेंसिटी, 392 ppi और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40 % का कंपनी के द्वारा दिया जाता है और टेस्टेड स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.51 % % का पाया जाता है |
अगर हम बात करें realme Narzo 70x 5G फ़ोन के डिज़ाइन की तो यह फोन दो कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है, जो की Ice Blue, Forest Green हैं | इस फ़ोन का बैक मिनरल गलास के बिल्ड मैटेरियल का बना हुआ है | इस फोन में वाटर रजिस्टेंस IP54 दिया जाता है जिससे फोन पानी में लगभग कुछ मिनट तक सर्वाइव कर सकता है साथ ही इस फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |
फ्रंट और बैक कैमरा:
यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 2 MP का मोनो कैमरा दिया जाता है, जिसका इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels दिया जाता है | इसमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश,फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसा दमदार फीचर्स दिया जाता है सेल्फी के लिए realme Narzo 70x 5G फोन में 32 MP का एक धांसू कैमरा दिया जाता है |
बैटरी और चार्जर:
realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li-ion टाइप की बैटरी दी जाती है साथ में 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है |
यह भी पढ़ें:-
iQOO 13 Launch Date: जाने iQOO 13 की लॉन्च डेट आई सामने, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी सबकुछ होगा धांसू