Mtv News भारत

realme Narzo N63 Features and Price: बहुत ही कम कीमत में आज भी जलवा कायम है realme के इस मॉडल का, जाने कीमत

realme Narzo N63 Features and Price

realme Narzo N63 Features and Price: realme स्मार्टफोन चीन की बहुत ही दमदार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | अभी भी realme का एक मॉडल realme Narzo N63 इंडियन मार्केट में घमासान मचा रखा है | आइए हम आपको इसके शानदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और खास प्राइस के बारे में डिटेल्स में जानकारी देतें हैं |

realme Narzo N63 Price in India:

realme Narzo N63 Price in India
realme Narzo N63 Price in India (Image Source by realme Narzo Official Website)

 

अगर हम बात करें realmeके खास स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs. 8,498 है | यह एक एवरेज का स्मार्टफोन होने के बाद भी दिखने में काफी एक्सपेंसिव लगता है |

realme Narzo N63 Performance and Storage:

अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन को स्मूद चलाने के लिए एक Unisoc T612 का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 12 nm, और Mali-G57 MC2 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | इस स्मार्टफोन में 4 GB का LPDDR4X टाइप रैम दिया जाता है साथ में 128 GB का UFS 2.2 टाइप का स्टोरेज देखने को मिलता है |

realme Narzo N63 Display and Design:

Narzo N63 Display and Design

 

इस खास स्मार्टफोन में 6.74 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाता है जिसका रेजुलेशन 720×1600 px (HD+) दिया जाता है | यह पंच होल टाइप का डिस्पले है जिसका पीक ब्राइटनेस 450 nits दिया जाता है | इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 पिक्सल डेंसिटी, 260 ppi और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.3 % का पाया जाता है | अगर हम बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह फोन दो कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है, जो की Leather Blue, Twilight Purple हैं |

realme Narzo N63 Back and Front Camera:

Narzo N63 Back and Front Camera

 

यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, जिसका इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels दिया जाता है | इसमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश,फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसा दमदार फीचर्स दिया जाता है सेल्फी के लिए इसमें 8 MP का एक धांसू कैमरा दिया जाता है |

realme Narzo N63 Battery and Charger:

Narzo N63 Battery and Charger

 

Lava के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li-ion टाइप की बैटरी दी जाती है साथ में 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है |

इन्हें भी पढ़ें:-

Samsung Galaxy A15 5G Features and Price: अभी भी मार्केट में तहलका मचा रहा है Samsung का यह मॉडल जाने कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy S24 5G Features and Price: अभी भी मार्केट में तहलका मचा रहा है Samsung का यह मॉडल जाने कीमत और फीचर्स

 

Exit mobile version