realme P1: जैसा की आपको पता है की रीयलमी स्मार्टफोन चाइना की बहुतही शानदार कंपनी है जो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में लांच करता रहता है, इसी के बीच हम आपको रीयलमी के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहें हैं जिसको लोग खूब पसंद कर रहें हैं | अगर आप भी रीयलमी के स्मार्टफोन को पसंद करतें हैं तो बने रहिये हमारे साथ जहाँ पर हम इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |
Contents
realme P1 Price in India:
एंड्राइड वर्जन 14 के साथ मिलने वाले इस realme के मॉडल की कीमत Rs. 15,957 में आता है यह शानदार स्मार्टफोन एक बजट फ़ोन है लेकिन इसका लुक बहुत ही दमदार है हैंडफील भी होने वाला है गजब का |
realme P1 Specifications:
Smartphone Name | Realme P1 |
Price | Rs.15,957 |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 |
Storage | 128GB |
Ram | 6 GB LPDDR4X Type Ram |
Display | 6.67 Inch AMOLED |
Back Camera | 50MP + 2MP |
Selfie Camera | 16 MP |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 45 W |
5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले इस खतरनाक स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाला है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |
realme P1 Design:
यह जबरतदस्त स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन दो कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है जोकि Peacock Green, Phoenix Red है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट पाया जाता है |
पीछे की तरफ लेफ्ट साइड में एक सर्कल में डुअल कैमरा दिया जाता है साथ में एक फ़्लैश पाया जाता है | इस फ़ोन की बैक बॉडी प्लास्टिक की बानी हुई है | इस फ़ोन को पानी से बचाने के लिए Water resistant IP54 प्रूफ आता है साथ में इस फ़ोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |इस फ़ोन की टोटल हाइट 162.95 mm, विड्थ 75.45 mm, थिकनेस 7.97 mm और वेट 188 grams दिया जाता है
realme P1 Display:
इस फ़ोन में आपको 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ में 1080×2400 px (FHD+) का रेजुलेशन दिया जाता है, इस डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.65 % कंपनी के द्वारा क्लेम्ड किया गया है, साथ में एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 पाया जाता है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 395 ppi का पाया जाता है| यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है जिसका ब्राइटनेस 600 nits का मिलता है |
realme P1 Performance:
इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर देखने को मिलता है | अगर हम इसके आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 4 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में Mali-G68 MC4 का शानदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है |
realme P1 Camera:
यह फ़ोन डुअल धमाकेदार कैमरा के साथ आता है जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और एक 2 MP का मोनो कैमरा पाया जाता है और एक S5KJN1, ISO-CELL मिलता है जिसके साथ में ऑटो फोकस LED फ्लैश पाया जाता है | इस कैमरे का इमेज रेजुलेशन 8160 x 6144 Pixels पाया जाता है अगर हम इसके वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें 20 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection,Touch to focus जैसे फीचर्स दिया जाता है |
अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 16 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा पाया जाता है जिसमें 24 mm का फोकल लेंथ सेंसर पाया जाता है | इस कैमरे के द्वारा 1920×1080 @ 30 fps और 1280×720 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं |
realme P1 Storage and Ram:
यह फ़ोन 128GB के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 3.1पाया जाता है | जिसको आप 1 TB एक्सपैंड कर सकतें हैं साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 6 GB की LPDDR4X टाइप Ram पायी जाती है |
realme P1 Battery and Charger:
यह फ़ोन में एक 5000 mAh की Li-ion टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाती है | जोकि Removable नहीं है | इसमें 45 W का फ़ास्ट चार्जर पाया जाता है जिसकी USB Type-C है |
realme P1 Network & Connectivity:
इस शानदार स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो सिम स्लॉट पाया जाता है जो की 5G, 4G, 3G, 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | इस फोन में एक Wi-Fi 5 पाया जाता है साथ में एक v5.2 का ब्लूटूथ देखने को मिलता है | इसमें एक Glonass का A-GPS दिया गया है |
realme P1 Multimedia and Sensors:
अगर हम इसके मल्टीमीडिया के बारे में जानकारी दें तो इसमें एक लाउडस्पीकर , एक स्टीरियो स्पीकर और एक 3.5 mm का ऑडियो जैक पाया जाता है | साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर ऑन स्क्रीन , एक फिंगरप्रिंट सेंसर ऑप्टिकल, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास और गयरोस्कोप जैसे सेंसर पाया जाता है |