Samsung Galaxy A15 5G Features and Price: अभी भी मार्केट में तहलका मचा रहा है Samsung का यह मॉडल जाने कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A15 5G Features and Price: Samsung स्मार्टफोन की बहुत ही शानदार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | अभी भी Samsung का एक मॉडल Samsung Galaxy A15 5G इंडियन मार्केट में घमासान मचा रखा है | इस खास स्मार्टफोन में गजब का सेल्फी कैमरा पाया जाता है आइए हम आपको इसके शानदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, खास प्राइस और धमाकेदार सेल्फी कैमरा के बारे में डिटेल्स में जानकारी देतें हैं |

Samsung Galaxy A15 5G Price in India:

Samsung Galaxy A15 5G Price in India
Samsung Galaxy A15 5G Price in India (Image Source By Samsung Galaxy Official Website) 

 

अगर हम बात करें Samsung के खास स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs. 16,999 है | यह एक एवरेज प्राइस का स्मार्टफोन होने के साथ दिखने में काफी प्रीमियम लगता है |

Samsung Galaxy A15 5G Performance and Storage:

अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन को स्मूद चलाने के लिए एक MediaTek Dimensity 6100 Plus का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 6 nm और Xclipse 940 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | इस स्मार्टफोन में 8 GB का LPDDR5X टाइप रैम दिया जाता है साथ में 128 GB का UFS 2.0 टाइप का स्टोरेज देखने को मिलता है | जिसको 1 TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है |

Samsung Galaxy A15 5G Display and Design:

Galaxy A15 5G Display and Design
Galaxy A15 5G Display and Design

 

इस खास स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाता है जिसका रेजुलेशन 1080×2340 px (FHD+) दिया जाता है | यह पंच होल टाइप का डिस्पले है जिसका पीक ब्राइटनेस 420 nits दिया जाता है | इस डिस्प्ले का पिक्सल डेंसिटी, 396 ppi और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.17 % का कंपनी के द्वारा दिया जाता है |

अगर हम बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह फोन तीन कलर कॉम्बिनेशन Blue, Light Blue, Blue Black के साथ आता है | इस फ़ोन का बैक प्लास्टिक के बिल्ड मटेरियल का बना हुआ है | इस फोन में वाटर रजिस्टेंस दिया जाता है इस फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |

Samsung Galaxy A15 5G Back and Front Camera:

Galaxy A15 5G Back and Front Camera
Galaxy A15 5G Back and Front Camera

यह स्मार्टफोन तीन कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 5 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा पाया जाता है, जिसका इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels दिया जाता है | अगर हम बात करें इसके कैमरा फीचर्स का तो इसमें 10 x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश,फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसा दमदार फीचर्स दिया जाता है सेल्फी के लिए इसमें 13 MP का एक धांसू कैमरा दिया जाता है |

Samsung Galaxy A15 5G Battery and Charger:

Galaxy A15 5G Battery and Charger
Galaxy A15 5G Battery and Charger

 

Nothing Phone के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li-ion टाइप की बैटरी दी जाती है | जो की 44 घंटे का TalkTime देता है | साथ में 25W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है |

इन्हें भी पढ़ें:-

Samsung Galaxy S24 5G Features and Price: अभी भी मार्केट में तहलका मचा रहा है Samsung का यह मॉडल जाने कीमत और फीचर्स

OPPO F27 Features and Price: खास कीमत और धाकड़ फीचर्स के साथ आता है OPPO का यह खास मॉडल

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now