Mtv News भारत

Samsung Galaxy A35 5G Features and Price: तेज परफॉर्मेंस और धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है Samsung Galaxy का यह स्मार्टफोन जाने कीमत

Samsung Galaxy A35 5G

Samsung Galaxy A35 5G Features and Price: जैसे की आपको पता है की Samsung Galaxy स्मार्टफोन की बहुत ही शानदार कंपनी है जिसके एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं | इसी में से हम आपके लिए एक जबरदस्त स्मार्टफोन Samsung Galaxy A35 5G लेकर आएं हैं | जो की एक कमाल का स्मार्टफोन है | अगर आप भी लेना चाहतें हैं यह खास स्मार्टफोन तो बने रहिये हमारे साथ जहाँ हम इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में बताने वाले हैं |

Samsung Galaxy A35 5G Price in India:

Samsung Galaxy A35 5G Price in India
Samsung Galaxy A35 5G Price in India

 

एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले Samsung Galaxy के इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 22,898 है | यह शानदार स्मार्टफोन एक एवरेज स्मार्टफोन है लेकिन इसका लुक है बहुत ही लाजवाब |

क्या है खास स्पेसिफिकेशन्स:

5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले Samsung Galaxy A35 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पाए जातें है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |

Smartphone Name Samsung Galaxy A35 5G
Price Rs. 22,898
Processor Samsung Exynos 1380
Storage 128 GB
Ram 8 GB
Display 6.6 Inches Super AMOLED Display
Back Camera 50MP + 8MP + 5MP
Selfie Camera 13 MP
Battery 5000 mAh
Charger 25W

 

कैसी है इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन:

इस खास स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन तीन कलर के साथ आता है, जो Awesome Iceblue, Awesome Lilac, Awesome Navy है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट पाया जाता है | इस फ़ोन की बैक Mineral Glass की बानी हुई है | इस फ़ोन को पानी से बचाने के लिए Water resistant IP67 प्रूफ आता है | यह फ़ोन डस्ट प्रूफ भी होता है |

Samsung Galaxy A35 5G का जबरदस्त डिस्प्ले फीचर्स:

Amazing display features of Samsung Galaxy A35 5G

 

इस फ़ोन में आपको 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 पाया जाता है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 390 ppi और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.6 % पाया जाता है | यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है जिसका ब्राइटनेस 1,000 nits का मिलता है |

Samsung Galaxy A35 5G के इस फोन का परफॉरमेंस:

इस खास स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ Samsung Exynos 1380 का प्रोसेसर दिया जाता है | इस फोन आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 5 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में Mali-G68 MP5 का शानदार ग्राफ़िक्स पाया जाता है |

कैसा है फ्रंट और बैक कैमरा:

How is the front and back camera

 

Samsung Galaxy A35 5G के इस फ़ोन में ट्रिपल धमाकेदार कैमरा पाया जाता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 5 MP का मैक्रो कैमरा पाया जाता है | अगर हम बात करें इस कैमरे के फीचर्स की तो इसमें 10X डिजिटल ज़ूम,ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन फ़िल्टर और टच टू फ़ोकस जैसे शानदार कैमरा फीचर्स मिलते हैं |

अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 13 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है | अगर हम बात करें इसके वीडियो रिकॉर्डिंग की तो इसमें हम 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं |

रैम और स्टोरेज:

RAM and Storage

 

Samsung Galaxy A35 5G फ़ोन 128GB के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 2.2 पाया जाता है | जिसको आप 1 TB तक एक्सपैंड कर सकतें हैं साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 8 GB का LPDDR4X टाइप Ram दिया जाता है |

बैटरी और चार्जर:

इस फ़ोन में एक 5000 mAh की Li-ion टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाती है | जोकि Removable नहीं है | इसमें 25W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जिसकी USB Type-C है |

इन्हें भी पढ़ें:-

vivo V30e Price and Features: तेज परफॉर्मेंस और धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है vivo का यह स्मार्टफोन जाने कीमत

iQOO Z9x: 5000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ पाएं अद्भुत परफॉरमेंस और गेमिंग का नया अनुभव, जानें इसकी कीमत

 

Exit mobile version