Mtv News भारत

Samsung Galaxy S23: जानिए Galaxy S23 दमदार फीचर्स और प्राइस के बारे में

Samsung Galaxy S23 Specifications

Samsung Galaxy S23: जैसे की आपको पता है की सैमसंग स्मार्टफोन दक्षिण कोरिया की बहुतही शानदार कंपनी है जिसका एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध है इसी के साथ हम आपको सैमसंग के एक और मॉडल Galaxy S23 के बारे में बताने वाले हैं जो आज भी मार्केट में तहलका मचाए हुए है | अगर आप भी सैमसंग के स्मार्टफोन को पसंद करतें हैं तो जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में |

Samsung Galaxy S23 Price in India:

Samsung Galaxy S23 Price in India
Samsung Galaxy S23 Price in India (Image  Source by Samsung Galaxy Official Website)

 

एंड्राइड वर्जन 13 के साथ मिलने वाले इस सैमसंग के मॉडल की कीमत ₹79,999 में आता है अगर आप इसको ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर लेते हैं तो छूट के साथ यह आपको ₹41,999 मिल जाता है | यह शानदार स्मार्टफोन थोड़ा एक्सपेंसिव है लेकिन इसका लुक है बहुत ही दमदार है |

Samsung Galaxy S23 Specifications:

Smartphone Name Samsung Galaxy S23
Price ₹41,999
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Storage 128GB 120 Hz
Ram 8 GB, LPDDR5 Type
Display 6.1 Inch Dynamic AMOLED 2x Display with
Back Camera 50 MP + 12 MP + 10 MP
Selfie Camera 12 MP
Battery 3900 mAh, Li-ion Type Battery
Charger 25W

 

3900 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले इस खतरनाक स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पाए जातें है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |

Samsung Galaxy S23 Design:

यह जबरतदस्त स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन पांच कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है जोकि Green, Phantom Black, Cream, Lavender, Lime है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट पाया जाता है |

पीछे की तरफ लेफ्ट साइड में एक लाइन में तीन कैमरा दिया जाता है साथ में एक फ़्लैश पाया जाता है | इस फ़ोन की बैक बॉडी स्टील की बानी हुई है | इसके स्क्रीन की प्रोटेक्शन के इनबिल्ड Gorilla Glass पाया जाता है | इस फ़ोन को पानी से बचने के लिए Water resistant IP68 प्रूफ आता है जिससे फ़ोन पानी में लगभग 30 मिनट तक सेफ रह सकता है, साथ में इस फ़ोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |इस फ़ोन की टोटल हाइट 146.3 mm,विड्थ 70.9 mm, थिकनेस 7.6 mm और वेट 168 grams दिया जाता है |

Samsung Galaxy S23 Display:

Galaxy S23 Display

इस फ़ोन में आपको 6.1 इंच का Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले मिलता है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ में 1080×2340 px (FHD+) का रेजुलेशन दिया जाता है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 पाया जाता है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 422 ppi का पाया जाता है इस डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए साथ में Corning Gorilla Glass, Glass Victus Plus दिया जाता है | यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है जिसका ब्राइटनेस 1750 nits का मिलता है |

Samsung Galaxy S23 Performance:

Galaxy S23 Performance

 

इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसरदेखने को मिलता है | अगर हम इसके आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 4 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में Adreno 740का शानदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है |

Samsung Galaxy S23 Camera:

यह फ़ोन ट्रिपल धमाकेदार कैमरा के साथ आता है जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 10MP का टेलीफोटो कैमरा पाया जाता है जिसके साथ में ऑटो फोकस LED फ्लैश पाया जाता है इस कैमरे के साथ में स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें है | अगर हम इसके वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें Slo motion, Bokeh portrait video, Video Pro Mode, Stereo recording जैसे फीचर्स दिया जाता है |

अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 12 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा पाया जाता है जिसमें 26mm का फोकल लेंथ सेंसर पाया जाता है, इस कैमरा में Slo-motion में Video को HDR में रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं |

Samsung Galaxy S23 Storage and Ram:

Galaxy S23 Storage and Ram

 

यह फ़ोन 128GB के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 3.1पाया जाता है | जिसको आप एक्सपैंड नहीं कर सकतें हैं साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 8 GB का LPDDR5 टाइप Ram पाया जाता है |

Samsung Galaxy S23 Battery and Charger:

यह फ़ोन में एक 3900 mAh की Li-ion टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाती है | जोकि Removable नहीं है | इसमें 25W का फ़ास्ट चार्जर पाया जाता है जिसकी USB Type-C है |

Samsung Galaxy S23 Network & Connectivity:

इस शानदार स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो सिम स्लॉट पाया जाता है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | इस फोन में एक Wi-Fi Direct पाया जाता है साथ में एक v5.3 का ब्लूटूथ देखने को मिलता है | इसमें एक Glonass का A-GPS दिया गया है |

Read more:-

 

Exit mobile version