Sauth Movie Entertainment : ऐसे तो साऊथ सिनेमा में कई सरे एक्ट्रेस ने बहुत साड़ी एक्शन मूवीज कारी हैं जो की है एक से बढ़कर एक हुए ऐसे में सबसे मशहूर अभिनेता रजनीकांत का नाम न आये ऐसा हो हि नहीं सकता है |
Contents
Sauth Movie Entertainment :
बताया जा रहा है की रजनीकांत की एक और नै मूवी आ गई है जिसका नाम थलाइवर 171 होने वाला है | जो की आने के साथ से ही धूम मचाने को है तैयार | यह फिल्म उनकी सभी फिल्मों से काफी अलग होने वाली है इसमें रजनीकांत को एक नए तरीके से अमीर बनाया जायेगा | अगर आपभी रजनीकांत को पसंद करतें हैं तो बनें रहिये हमारे इस सीरीज के साथ में जहाँ पर हम डिटेल्स से बात करने वाले हैं |
रजनीकांत सुपरहिट फिल्म :
रजनीकांत साऊथ फिल्म के सबसे मशहूर अभिनेता हैं | इन्हो ने एक के बाद एक हिट मूवी की है जिसमे इनकी हालही में आयी ‘जेलर ‘ फिल्म काफी हिट रहीं है जिसको फैन्स के खूब इंजॉय किया | रजनीकांत अपनी नयी फिल्म थलइवर को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुवे हैं |
लोकेश कनगराज की इस फिल्म में टीजे ज्ञानवेल भी काम करने वाले हैं | हांलांकि यह लोकेश कनगराज के सिनेमैटिक का हिस्सा नहीं होने वाले है | फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए फिल्म मेकर्स ने काफी ज्यादा मेहनत की है जिसकी तयारी में यह पहले से ही लग गएँ हैं |
Terrific trailer cuts . 🔥🔥🔥🔥
Frames , dialogues , core plot , 👌👌👌#Thalaivar Sema mass ah irukar
Bombay la bhai vera da 🔥🔥🔥🔥
Overall superb trailer . Win big my dear @ash_rajinikanth ❤️❤️
All the best 👏👏👏#Rajinikanth |… pic.twitter.com/xzipHIy6gX
— Suresh balaji (@surbalutwt) February 5, 2024
थलाइवर फिल्म एक्शन और थ्रीलर से भरपूर होने वाली है | जिस फील में 73 वर्षीय रजनीकांत शानदार एक्शन करते नज़र आनेवाले हैं | इस फिल्म में रजनीकांत को जवान दिखने के लिए डी-एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले हैं | यह एक ऐसी 3d टेक्निक है जिसमें एडवांस विजुअल इफेक्ट के माध्यम से किसी इंसान को जवान दिखाया जा सकता है | इसी टेक्निक की सहायता से रजनीकांत को एक जवान का रूप दीयुआ जायेगा |
फ़िल्मकेर्स कीस तकनीक के जरिये रजनीकांत को थलइवर फिल्म में बनायेंगें जवान :
रजनीकांत पहले कई फिल्म में यांग लुक वाला रोल कर चुके हैं कबाली’ से लेकर ‘दरबार’ ‘काला’ और ‘रोबोट’ जैसी कई शानदार मोवी में यह अपने युवा लुक में नज़र आ चुकें हैं | उन समय की मूवी में इनको केवल मेकअप किया जाता था लेकिन थलाइवर 171 अब उनको युवा दिखाने के लिए इस एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है |
रजनीकांत का करियर :
रजनीकांत ने अपने शानदार करियर में काई सदरी एक्शन फ़िल्में की हैं जो की सुपर डुपर हिट रहीं हैं जिनको फैन्स ने काफी ज्यादा पसंद किया है थलाइवर 171फिल्म इनके करियर में चार चाँद लगाने को तैयार है |
बताया जा रह है की इस समय फ़िलहाल फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम जारी है लोकेश कनगराज की स्किल्स और विजुअल इफेक्ट के इस्तेमाल के साथ फिल्म का उद्देश्य रजनीकांत को एक नए तरीके से पेस करने का है |