Shahid kapoor Top 5 Movies: शाहिद कपूर बॉलीवुड की बहुत ही फेमस एक्टर हैं इनको किसी पहचान को जरूरत नहीं है | इनकी एक्टिंग बहुत हि लाजवाब है इन्होने अपनी एक्टिंग के दम पर अपना लोहा मनवाया है उन्होंने कॉमेडी एक्शन और इमोशन हर क्षेत्र में अपनी एक्टिंग का परफॉरमेंस दिया है | अभी हालही में इनकी आयी फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया ” बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है |
Shahid kapoor Top 5 Movies:
हम यहाँ पर हम Shahid kapoor Top 5 Movies के बारे में बात करने वाले है जो की रहीं हैं हिट, जिसमे शहीद कपूर ने अपनी एक्टिंग का लाजवाब जलवा दिखाया है शहीद कपूर को बॉलीवुड का क्यूट बॉय भी कहा जाता है | इन्होने कई सारी मूवी में अपनी एक्टिंग का दमदार प्रदर्शन किया है | यदि आप शाहिद कपूर के फैन हैं तो हमारे साथ बने रहें हम आपको इनके टॉप 5 मूवी के बारे में बताने वाले हैं |
पदमावत:
दमावत Shahid kapoor की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है | जोकि बहुत ही शानदार मूवी है इस फिल्म को डायरेक्ट किया था संजय लीला बंसाली ने, शाहिद कपूर इस फिल्म के लीड रोल में हैं इनके अलावा इस फिल्म में दीपिका पदुकोन और रणवीर सिंह भी थें | इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला था |
अगर हम इस फिल्म के परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 571 करोड़ का कारोबार किया था पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर एक ब्लॉकबस्टर मूवी रही यह 2018 रिलीज़ हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बानी थी |
कबीर सिंह:
#kabeer_singh the movie is osmm
Very heart touching love story @shahidkapoor & @Advani_Kiara and other star performance is too good..👌👌
Congrats pic.twitter.com/ZhANdPAkfB— Sumit (@Sumit04979856) June 27, 2019
कबीर सिंह Shahid kapoor की लैफे की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है | यह फिल्म 2019 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी | आप में से काफी लोगों को पता होगा की यह फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म है | इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ साथ कियारा ऐडवानी लीड रोल में दिखे थें क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आल टाइम ब्लॉक बस्टर रही |
अगर हम इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 379 करोड़ का कुल बिज़नेस किया था | यह भी फिल्म 2019 में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बानी थी |
आर राजकुमार:
अब हम तीसरे नंबर पर बात करेंगे शाहिद कपूर की फिल्म अर राजकुमार के बारे में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2013 में रिलीज़ हुई थी फिल्म में शाहिद कपूर के साथ साथ सोनाक्षी सिन्हा को लीड रोल में देखा गया था | इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से ठीक थक ही रिस्पॉन्स मिला था | Shahid kapoor की इस फिल्म में सोनू सूद को विलेन के रूप में देखा गया था |
अगर हम इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कुल 101 करोड़ का कलेक्शन किया था बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को एक एवरेज फिल्म मना गया था |
उडाता पंजाब:
Shahid kapoor ज्यादा कमाई करने वाली चौथे नंबर की जो फिल्म है उसका नाम है उड़ता पंजाब, इस फिल्म को 2016 में रिलीज़ किया गया था | फिल्म में शाहिद कपूर के साथ साथ आलिया भट्ट करीना कपूर दिलजीत दोसान को भी देखा गया था ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला | यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी |
अगर हम इस फिल्म के परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 97 करोड़ का शानदार बिज़नेस किया था, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को एक एवरेज फिल्म मना गया था |
हैदर:
Shahid kapoor की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में जो पांचवे नंबर की जो फिल्म है उसका नाम है हैदर, यह फिल्म 2014 में रिलीज़ की गई थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग को मत देते हुवे आगे निकल गई थी | यह फिल्म ऑडियंस को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रही थी इस फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर को लीड रोल में देखा गया था | इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से बहुत ही शानदार रिस्पॉन्स मिला था |
अगर हम फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 91 करोड़ का कलेक्शन किया था |
हमने आपको यहाँ पर Shahid kapoor Top 5 Movies सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के बारे में बताया यदि आपको यह कंटेंट पसंद आया तो आप हमारे इस चैनेल mtvnewsbharat.com को फॉलो और शेयर जरूर करें (धन्यवाद)