Shahid Kapoor : शाहिद कपूर के हाथ लगी एक और धाकड़ फिल्म निभायेंगें यह खास रोल

Shahid Kapoor : बॉलीवुड के माने जाने अभिनेता सुपरस्टार साहीद कपूर अभी अपने आने वाली फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में काम कर रहें हैं जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुवा है तबसे इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है | फिल्म को आने में अब केवल 5 दिन शेष रह गए हैं | जहाँ एक तरफ Shahid Kapoor अपनी इस कॉमेडी और रोमांटिक फिल्म से दर्सकों का मनोरंजन करने के लिए तैयारब दिख रहें हैं, वहीं पर बताया जा रहा हैं की शाहिद कपूर को एक और नै फिल्म मिल गइ है |

Shahid Kapoor : 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की शाहिद कपूर इस बार एक कमाल की मूवी कर रहें है जिसमें वह छत्रपति शिवाजी महराज के किरदार में नज़र आयेंगें

छत्रपति शिवाजी महराज का किरदार में नज़र आयेंगें शाहिद कपूर : 
Shahid Kapoor
Shahid Kapoor

 

बॉलीवुड के सुपरस्टार Shahid Kapoor ने अब तक कई सारी मूवी में एक अलग अलग किरदार करतें नज़र आएं हैं उन्होंने अपने हर किरदार को बखूबी परदे पर उतारा है | जिसको फैंस ने काफी अच्छी तरीके से पसंद किया है |

यदि आप भी Shahid Kapoor को बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं तो उनको एक नए लुक में देखने के लिए तैयार रहिये क्योंकि उनके हाथ एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट लगा है |

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर अब छत्रपति शिवाजी महराज के जीवन पर आधारित फिल्म में नज़र आयेंगें जिसमें वह छत्रपति शिवाजी महराज के रोले को अदा करते नज़र आएंगे, मेकर्स के संग उनकी बात चीत चल रही है जिसमें यह बड़ा प्रोजेक्ट पर काम करते नज़र आयेंगें |

Shahid Kapoor कपूर की अपकमिंग मूवी :

Shahid Kapoor

 

जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं की शाहिद कपूर अपनी फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं, इस फिल्म में कृति सेनन भी मुख्या किरदार में नज़र आएंगीं | कृति इस फिल्म में एक रोबोट का रोल निभा रही है, वहीं पर Shahid Kapoor साइंटिस्ट का रोले ऐडा करते नज़र आएंगे |

इस फिल्म को आप 9 फरवरी से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकतें हैं | इसी के साथ ही शाहिद कपूर के पास एक और मूवी है जिसका नाम देवा बताया जा रहा है जिस फिल्म का निर्देशन रोशन द्वारा किया गया है, वहीं पर अब उनके हाथ छत्रपति शिवाजी महराज की जीवनी पर आधारित फिल्म उनके हाथ लग गयी है

OMG2 के निर्देशक संग शाहिद कपूर ने मिलाया हाथ :

 

छत्रपति शिवाजी महराज की जीवनी पर बनने जा रही फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने OMG2 के निर्देशक अमित राय संग हाथ मिला लिया है| वैसे अगर हम बात करें तो छत्रपति शिवाजी महराज की जीवनी पर अबतक कई सरी फ़िल्में बनाई जा चुकीं हैं, लेकिन शाहिद कपूर को इस किरदार में देखना वाकई काफी खास होने वाला है |

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है की इस फिल्म का प्रीप्रोडक्शन का काम जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा | साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है की मेकर्स जल्द ही फिल्म की ऑफिसियल घोसड़ा भी कर सकतें हैं |

2 thoughts on “Shahid Kapoor : शाहिद कपूर के हाथ लगी एक और धाकड़ फिल्म निभायेंगें यह खास रोल”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now