Smartphone Buying Guide: 2024 के इस मॉडर्न ज़माने में सभी के पास Smartphone होना आम बात हो गई है और लोग बिना सोचे समझे कोई भी Smartphone लेकर चले आतें है, ऐसे में हम आपको यहाँ पर फ़ोन के बारे में कुछ सजेशन बताने वाले हैं, जो फोन खरीदते समय आपकी मदद करेंगें | और सबसे खास बात आपको हर छः महीने एक साल के बाद आपको फ़ोन अपग्रेड नहीं करना चाहिए क्योंकि आजकल कोई भी फ़ोन दस से पंद्रह हज़ार का दो साल से काम नहीं चलता है |
Contents
Smartphone Buying Suggestion :
यदि आप इस मॉडर्न ज़माने में एक Smartphone लेना चाहतें हैं तो हम आपको स्मार्टफोन के कुछ सजेशन देने जा रहें है, यदि आप 2024 में दस पंद्रह या बीस हज़ार का फ़ोन लेने जा रहें हैं तो आपको किन किन बातों का ध्यान देना चाहिए |
फोन का कैमरा क्या होना चाहिए, फ़ोन की इंटरनल मेमोरी कितनी होनी चाहिए, डिस्प्ले कैसा होना चाहिए, फोन का रैम कितनी होनी चाहिए और सबसे इम्पोर्टेन्ट बात की फोन का प्रोसेसर कैसा होना चाहिए |
आपको 4G Smartphone नहीं लेना चाहिए क्योंकि हर जगह लगभग 5G का नेटवर्क आ गया है अगर आपके यहाँ नहीं आया है तो जल्द ही आ जायेगा इसलिए आपको केवल 5G फ़ोन लेना चाहिए, और आप एक नया फ़ोन लेना चाहतें हैं नया फ़ोन काम से काम दो साल तो आराम से चलेगा तबतक 5G हर तरफ छा जायेगा | इसलिए आपको 4G Smartphone नहीं लेना चाहिए |
Most Important Suggestion :
सबसे खास बात आपको हर छः महीने एक साल के बाद आपको फ़ोन अपग्रेड नहीं करना चाहिए, आपको हमेशा एक जनरेशन को स्किप करके फ़ोन लेना चाहिए | क्योंकि आजकल कोई भी फ़ोन दस से पंद्रह हज़ार का दो साल से काम नहीं चलता है |
अगर आप iphone लेना चाहतें हैं तो आपको ज्यादा ओल्ड जनरेशन पर नहीं जाना चाहिए चाहे कितना भी सस्ता मिले अगर आप लेना चाहतें हैं ओल्ड जनरेशन तो आपको iphone 14 से नीचे नहीं जाना चाहिए क्योंकि उसके नीचे का फ़ोन इस ज़माने में के हिसाब से नहीं काम करेगा और आपका पैसा फस जायेगा |
Ten Thousand budget Phone:
यदि आप दस हज़ार के बजट में एक स्मार्टफोन लेना चाहतें हैं तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |
- आपका स्मार्टफोन 5G होना चाहिए क्योंकि यह 5G का जमाना है, तो आपको 5G Smartphone ही लेना चाहिए |
- स्टोरेज कम से कम 128GB की UFC 2.2 टाइप होना चाहिए |
- परफॉरमेंस के मामले में प्रोसेसर Dimensity 680 होना चाहिए |
- डिस्प्ले कम से कम FHD होना चाहिए और न मिले तो कम से कम HD+ और 90Hz का होना चाहिए
- बैटरी कम से 5000 mAh और चार्जर 33W की फ़ास्ट चार्जिंग होनी चाहिए उससे कम नहीं चलेगा क्योंकि जमाना बदल गया है |
- फिंगर प्रिंट साइड माउंटेड होना चाहिए पीछे वाला नहीं चलेगा उसमे Gyroscope भी होना चाहिए |
- एंड्राइड वर्जन 14 होना चाहिए और काम से कम एक साल का अपडेट होना चाहिए |
Fifteen Thousand Budget Phone:
आप अगर 15 हज़ार के अंदर एक स्मार्टफोन लेना चाहतें हैं तो आप इस सभी बातों का जरूर देना चाहिए जिससे आप एक गलत स्मार्टफोन लेने से बच सकतें हैं |
- यह फ़ोन भी 5G होना चाहिए | कम से कम 128GB स्टोरेज और साथ में 8GB रैम होनी चाहिए |
- डिस्प्ले अमोलेड होना चाहिए और 90Hz के साथ आना चाहिए | और यदि FHD+120Hz का होगा तो और अच्छी बात है |
- फिंगर प्रिंट साइड माउंटेड ही होना चाहिए पीछे वाला नहीं चलेगा और अगर इंडिस्प्ले होगा तो और भजि अच्छा है साथ में Gyroscope भी होना चाहिए |
- इस फोन में कम से काम डुअल या ट्रिपल कैमरा सेट होना चाहिए और सेंसर अल्ट्रावॉइड होना चाहिए |
- काम से कम एक साल का अपडेट, और साथ में एंड्राइड वर्जन 14 या 15 होना चाहिए उससे कम नहीं चलेगा |
Twenty Thousand Budget Phone :
यदि आप बीस हज़ार के रेंज में Smartphone लेना है तो आपको ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज पर ध्यान देना चाहिए जो की बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है और राम का भी विशेष ध्यान देना चाहिए जो की आपके फ़ोन के स्पीड को भी तय करती है, आपका फ़ोन स्मूथ चलने के लिए |
- स्टोरेज कम से काम 256 GB होना चाहिए साथ में कम से काम 8GB की रैम भी होनी चाहिए एयर यदि रैम 12GB होगा तो और अच्छा है |
- इस फ़ोन में Snapdragon 778 का प्रोसेसर होना चाहिए या Dimensity 7050 होना चाहिए
- चार्जिंग के लिए कम से काम 65W की फ़ास्ट चार्जिंग होनी चाहिए और साथ में 5000mAh की बैटरी होनी चाहिए
- कैमरा सेटअप भी कम से काम ट्रिपल होना चाहिए और सेंसर अल्ट्रावॉइड होना चाहिए |
- एंड्राइड वर्जन 15 होना चाहिए और कम से काम 2 साल का मेजर अपडेट होना चाहिए 3 साल का रहेगा तो और अच्छा है |
हमने आपको यहाँ पर तीन वैरियंट के फ़ोन के बारे में जानकारी दी और बताया आपको कौन सा फ़ोन लेना चाहिए और किक किन बातों का ध्यान देना चाहिए फ़ोन लेते समय यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको लेलप मिली हो तो आप mtvnewsbharat.com को फॉलो और शेयर जरूर करें |