Stock Market Today :शेयर मार्किट में तबाही निफ़्टी 1.54%, सेंसेक्स 1.80% और बैंक निफ़्टी 2.26% से निचे गिरे जिससे निवेशकों का हुवा भरी नुकसान

Stock Market Today : मंगलवार को जॉब शेयर बाजार खुला तो काफी उछाल के साथ मार्किट बहुत ही हाई पर ओपन हुवा | सुरुवाती समय में Sensex उछाल के साथ 71,868.20 पर ओपन हुवा और कुछ ही देर में 72000 लेवल को पार कर गया वहीँ पर निफ़्टी और बैंक निफ़्टी भी उछाल के साथ ओपन हुवे लेकिन उसको बरकार नहीं रख पाये तीनो ही इंडक्स ओपन होते ही लगातार नीचे की तरफ गिरते गए | और आज Sensex का लो लेवल 70,234.55 था.और निफ़्टी के दिन का हाई 21,750.25 और लो 21,192.60 और साथ में बैंक निफ़्टी का हाई 46582 और लो 44890 का लगा जबकि सेंसेक्स 70370, निफ़्टी 21243 और बैंक निफ़्टी 45015 के साथ डे क्लोज हुवा |

Stock Market Today  HDFC बैंक और कई शेयर में भरी गिरावट :
Stock Market Today
Stock Market Today

 

HDFC बैंक समेत कई शेयरों में भारी बिकवाली के कारण मंगलवार को इंडियन स्टॉक मार्केट में इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और दोनों ही सूचकांकों में लगभग 1.5% की गिरावट दर्ज की गई.कारोबार के दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 72,000 अंक के दिन के उच्चतम स्तर से लगभग 1,700 अंक गिर गया. निफ्टी 50 भी 21,700 से ऊपर के इंट्राडे हाई पर पहुंचने के बाद 500 अंक से अधिक गिर गया | निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 3% से अधिक की गिरावट के इंडियन शेयर मार्किट में काफी अफरा तफरी देखने को मिली |

जापानी मारकेट का प्रभाव : 
Stock Market Today
Stock Market Today

 

शेयरों के बीच, जापान की सोनी कॉर्प की लोकल यूनिट के साथ जी एंटरटेनमेंट की डील टूटने के बाद शेयरों में 30% की गिरावट आई |

इंडियन स्टॉक मार्किट का कौन सा शेयर कितना गिरा :
Stock Market Today
Stock Market Today

 

इंडियन बैंकिंग जके स्टॉक में काफी गिरावट देखने को मिली अगर हम HDFC की बात करें हो यह शेयर 3.48 % नीचे गिरा और साथ में SBI 4.17%, AXIS Bank 2.24% से नीचे गिरा | वहीँ पर अगर हम, इतर शेयर की बात करें तो RELIANCE 2.07%, BHARTIARTL 3.05%, ASIANPAINT 2.68% से भरी गिरावट के साथ नीचे गिरकर बंद हुवे |

निवेशकों का 8 लाख करोड़ साफ:
निवेशकों का 8 लाख करोड़ साफ
निवेशकों का 8 लाख करोड़ साफ

 

बीएसई- लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले कारोबारी सेशन के लगभग 374.4 लाख करोड़ से घटकर लगभग 366 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशकों को एक ही सत्र में 8.4 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है |

1 thought on “Stock Market Today :शेयर मार्किट में तबाही निफ़्टी 1.54%, सेंसेक्स 1.80% और बैंक निफ़्टी 2.26% से निचे गिरे जिससे निवेशकों का हुवा भरी नुकसान”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now