Suhani Bhatnagar: दंगल मूवी में बबिता फोगाट का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का देहांत हो गया है सुहानी भटनागर पिछले कुछ टाइम से बीमार चल रहीं थीं | एक चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में काम करने वाली सुहानी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कदम रखा था | उनके रोल को फैन्स ने खूब पसंद किया और उनको भरपूर प्यार और स्नेह मिला |
Contents
Suhani Bhatnagar Passes Away:
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मनोरंजन जगत से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली बुरी खबर सामने आ रही है, की आमिर खान की सुपरहिट दंगल फिल्म में छोटी बबिता फोगाट की रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस का मात्र 19 साल की उम्र में देहांत हो गया है | छोटी बबिता फोगाट का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस का रियल नाम सुहानी भटनागर था |
रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की सुहानी भटनागर की तबियत पिछले कीच समय से ख़राब चल रही थी, जिसके चलते उनका इलाज कुछ समय से एम्स में भी चल रहा था | लेकिन डॉक्टर्स के द्वारा तमाम कोशिशों के बावजूद भी एक्ट्रेस को नहीं बचाया जा सका और आज 14 फरवरी 2024 को एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का देहांत हो गया |
Suhani Bhatnagar Family in Depression:
Dangal actress #SuhaniBhatnagar has reportedly passed away at the age of 19.
We extend our deepest condolences to her loved ones during this difficult time. pic.twitter.com/OapZ6E6jZ9
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) February 17, 2024
बताया जा रहा है की इस सदमे को एक्ट्रेस की फॅमिली झेल नहीं पा रही है, और पूरी तरह से डिप्रेसन में है एक्ट्रेस के माता – पिता का रो रो कर बहुत ही बुरा हल हो चूका है शुरुवाती जानकारी के हिसाब से, सुहानी परिवार के साथ फरीदाबाद में रहतीं थी | बताया जा रहा है की शनिवार के सैम उन्होंने अपनी आखरी सांस ली | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है की एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार अजरोंदा स्वर्ग आश्रम में किया जाने वाला है |
Suhani Bhatnagar’s career in Bollywood:
सुहानी भटनागर ने अपने कैरियर की सुरुवात आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से किया था | बताया जाता है की उनको डांसिंग और सिंगिंग का सौख बचपन से ही था | उनकी माँ का नाम पूजा भटनागर बताया जा रहा है | डेब्यू से पहले यह कई साडी ऐड्स में भी नज़र आ चुकी हैं, फिल्म दंगल में भी फैन्स ने उनके काम को खूब पाशदंड किया था और उनको खूब प्यार और स्नेह भी मिला था | जिनके डायलॉग पर लॉगिन ने खूब ठहाके मरे थे | अब इस छोटी सी उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कर दिया है, जिससे फंसे भी सदमें में हैं |
Cast of Dangal:
अगर हम दंगल फिल्म के कास्ट की बात करें तो यह फिल्म नितेश तिवारी के द्वारा बनाई गई थी, जो की 2016 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की गई थी | आमिर खान ने इस दमदार फिल्म में पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल अदा किया था और साथ ही शाक्षी तंवर ने उनकी पत्नी का वहीं फातिमा सना सेख ने बड़ी बेटी गीता फोगट का रोल ऐडा करते नज़र आयी हैं, और जब सुहानी फोगाट बड़ी होकर सैन्य मल्होत्रा में बदल जातीं हैं जिन्होंने इस दंगल फिल्म में बबिता का रोल अदा किया है |
1 thought on “Suhani Bhatnagar Passes Away: दंगल फिल्म में छोटी बबिता का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का देहांत, 19 साल की उम्र में तोडा दम”