Contents
Suzuki Launching New Car Swift in 2o24 : 2024 में शोकेस किया जायेगा Suzuki Swift कूल रेव कांसेप्ट को टोक्यो के ऑटो सैलून में कंपनी 2024 में अगर इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करती है तो अगले साल का यह सबसे बड़ा लॉन्च होगा | इसकी डिटेल्स आईये जानते हैं
Suzuki :
अगले साल भले ही ऑटो एक्सपो (Auto Expo) नहीं हो रहा हो, लेकिन टोक्यो ऑटो सैलून जापान में होगा, जहा कई वाहन निर्माता हिस्सा लेंगे | Suzuki ने ये घोषणा की है कि वे 2024 में अपने न्यू कर स्विफ्ट के साथ वहां मौजूद रहेंगे | जापानी निर्माता स्विफ्ट का एक कॉन्सेप्ट वैरिएंट शोकेष करेगा, जिसे कूल येलो रेव’ कहा जाता है | न्यू कॉन्सेप्ट में मानक 2024 स्विफ्ट की तुलना में केवल कॉस्मेटिक Change होंगे |
Suzuki Ki Details :
आइये हम इसकी डिटेल्स को बिस्तार से समझते है | यह कॉन्सेप्ट कूल येलो मेटेलिक कलर में ब्लैक रूफ और डेकल्स के साथ तैयार किया गया है | नए ग्राफ़िक्स कार की साइड में है ‘ फोर्थ जनरेट स्विफ्ट जिसपर लिखा गया हैं ग्रिल और फॉग लैंप हाउसिंग के लिए सुजुकी ने ब्लैक ग्लॉस का उपयोग किया है, फ्रंट स्प्लिटर मैट ब्लैक है | ऐसा लगता है जैसे टेल लैंप और हेड लैंप पर भी स्मोक्ड इफेक्ट मिलता है
Suzuki Engine Details :
024 सुजुकी स्विफ्ट इंजन (Suzuki Swift 2024 Engine)
सुजुकी स्विफ्ट इंजन के डिज़ाइन की बात करे तो स्विफ्ट को बिलकुल एक नया इंजन मिलता है | सुजुकी ऑल व्हील ड्राइव पॉवरट्रेन और एक हाइब्रिड भी पेश करती है | सबसे ज्यादा जो ध्यान रखने वाली बात है | वो है इंजन 4 सिलेंडर से घटकर 3 सिलेंडर का हो गया है | लेकिन अभी भी यह एक नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट है |
इंजन का पॉवरट्रेन
सुजुकी की इंजन की पॉवरट्रेन लगभग 80bhp की अधिकतम पावर और 108 NM का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है | यह मौजूदा स्विफ्ट थोड़ा कम पॉवरफुल है जो 88bph की पावर और 113 का तर्क जेनरेट करने में सक्षम है अगर हम इस कार की माइलेज की बात करे तो यह 24 कम प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है |
1 thought on “Suzuki : की नयी नंबर – 1 बनने आ रही स्विफ्ट कार ऐसी नज़र आएगी जिसका 24 किमी का माइलेज आपको हमेशा रखेगा खुश”