Tapasi Pannu : जानिए क्या तापसी पन्नू कर रही हैं सादी या नहीं, चर्चा हुई तो क्या बोली एक्ट्रेस

Tapasi Pannu: तापसी पन्नू एक बहुत ही फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग का परचम साऊथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी लहराया है इनकी खूबसूरती के चर्चे पूरे इंडिया में है | एक्ट्रेस ने साऊथ से बॉलीवुड तक कई सारी फ़िल्में करी हैं एक्ट्रेस इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में हैं |

Tapasi Pannu की शादी के चर्चे:

Tapasi Pannu
Tapasi Pannu

 

ख़बरों के मुताबिक बताया जा रहा है की बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिलहाल अपनी शादी की खबरों को लेकर हर तरफ चर्चे में बानी हुई हैं | एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं | अब जानते हैं की इस पर खुद तापसी खुद सामने से रिएक्शन देते हुवे क्या कहा है | यदि आप भी तापसी पन्नू के फैन हैं तो हमारे लेख के साथ बने रहिये जिसमें हम तापसी के शादी के बारे में पूरा बताने वाले हैं |

Tapasi Pannu की शादी कब से चर्चा में है ?

Tapasi Pannu
Tapasi Pannu

 

तापसी पन्नू अपनी शादी को लेकर 27 फरवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अचानक से सुर्खियों में आ गईं | एक रिपोर्ट में बताया गया कि वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए से शादी करने वाली हैं. इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ उनकी शादी की चर्चा जारी हो गई है उनके होने वाले पति से लेकर उनके वेडिंग वेन्यू तक, इस तरह की कई चीजों की चर्चा करते लोग सामने आये हैं | इसी बीच अब इसपर खुद तापसी पन्नू ने ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुवे रिएक्ट किया है |

Tapasi Pannu का इंटरवीव:

Tapasi Pannu
Tapasi Pannu

 

एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू से उनकी शादी की चल रही चर्चा को लेकर जब सवाल पूछा गया | हालांकि इसपर उन्होंने कुछ भी साफ तौर पर नहीं बताया | उन्होंने बस इतना बताते हुवे कहा , “अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मैंने कभी भी सफाई देने की कोसिस नहीं करी और ना ही मैं कभी देने की कोसिस करुँगी |” उनके इस तरह के जवाब से कुछ साफ नहीं हो पा रहा है कि वो शादी कर रही हैं या अभी नहीं |

रिपोर्ट में क्या बताया गया था?

Tapasi Pannu
Tapasi Pannu

एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया था कि तापसी और मैथियास मार्च महीने के लास्ट तक में उदयपुर में शादी करने वाले हैं. बताया गया है कि इस शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्तों की ही मौजूदगी होने वाली है, इसलिए बॉलीवुड के सितारों को इनवाइट नहीं कलिया जायेगा | और ये भी कहा गया कि सिख और ईसाई धर्म के रीति-रिवाज के हिसाब से ही दोनों शादी करने वाले हैं | बता दें, कि मैथियास बोए डेनमार्क के एक पूर्व बैडमिंटन खिलाडी हैं , बताया जा रहा है की मैथियास बोए चार साल पहले साल 2020 में ही बैडमिंटन से संन्यास ले लिया है |

Tapasi Pannu प्रोफेशनल लाइफ:

Tapasi Pannu
Tapasi Pannu

 

हालाँकि , अगर पर्सनल लाइफ से से हटकर तापसी पन्नू की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जय तो वो पिछले साल दिसंबर में शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ फिल्म में देखी गईं थीं सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म अपना जलवा बिखेर रही है | 14 फरवरी को ये फिल्म ओटीटी पर आई थी उसके बाद से लगातार नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड में बनी हुई है | बता दें, इस फिल्म की कहानी लोगों को खासा पसंद आई और दुनियाभर में इस पिक्चर ने 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी |

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now