Tariff Plans For Keypad Phone Users: Keypad Phone चलाने वालों के लिए अलग से आएगा टैरिफ प्लान? सरकार ने दिया जवाब

Tariff Plans For Keypad Phone Users: क्या जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते को राहत देने के लिए क्या सरकार या दूर संचार कंपनियों किसी तरह का विशेष प्लान जारी करने पर कोई चर्चा कर रही है |

Tariff Plans For Keypad Phone Users:

Tariff Plans For Keypad Phone Users
Tariff Plans For Keypad Phone Users

 

क्या जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते यानी नॉन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को राहत देने के लिए क्या सरकार या दूर संचार कंपनियों किसी तरह का विशेष प्लान जारी करने पर कोई चर्चा कर रही है | इस सवाल के जवाब में केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने साफ कह दिया है कि फिलहाल ऐसी किसी योजना पर काम नहीं चल रहा, ना ही सर्विस प्रोवाइडर को किसी तरह का निर्देश जारी किया गया |

सरकार ने दिया जवाब:

Government gave the answer
Government gave the answer

 

लोकसभा में पूछे गए सवाल में यही पूछा गया था कि हमारे देश में बहुत सारे उपभोक्ता ऐसे भी है जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते और ना ही उनको किसी तरह से डाटा या अन्य सुविधाओं की जरूरत होती है, क्या ऐसे उपभोक्ताओं के लिए विशेष टैरिफ प्लान जारी करने को लेकर कहीं कोई चर्चा हुई है या नहीं? इसी सवाल के जवाब में केंद्रीय दूर संचार मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल ऐसी किसी योजना पर कोई काम नहीं हो रहा |

केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय के सवाल जवाब का मतलब साफ है स्मार्टफोन धारक और नॉन स्मार्टफोन धारक सभी के लिए जो मोबाइल टैरिफ चले आ रहे हैं उसी तरह चलते रहेंगे | यानी कि अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे और नॉर्मल (keypad) फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी आपके लिए अलग से टैरिफ प्लान लाने पर फिलहाल विचार नहीं हो रहा |

कुछ महीने पहले बढ़ी थी प्लान्स की कीमतें:

The prices of plans had increased a few months ago
The prices of plans had increased a few months ago

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने कुछ समय पहले रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी | इस बढ़ोतरी के बाद से ही लोग सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) की ओर सिफ्ट होना शुरू हो गए थे | बता दें कि बीएसएनएल देश में काफी तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है | माना जा रहा है कि कंपनी 2025 के अंत तक कंपनी देश में 5G सर्विस की भी शुरूआत कर सकती है |

यह भी पढ़ें:

OnePlus 11R 5G Discount Offer: 10 हजार रुपये सस्ता हो गया OnePlus का ये तगड़ा 5G Smartphone! Motorola के फोन पर भी भारी छूट, जानें डिटेल्स

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now