Tata Altroz Racer 2024 : Tata ने कई सारी दमदार कार को इंडियन मार्किट में लॉन्च की हैं टाटा की सभी कार बहुत ही मजबूत होतीं हैं, टाटा अपने कस्टमर्स के सेफ्टी का बहुत ध्यान रखती है | इस बार टाटा एक ऐसी कार लॉन्च कर रही है जो सभी कार को पीछे छोड़ देने वाली है जिसका नाम है Tata Altroz Racer. अल्ट्रोज रेसर एडिशन लॉन्च के बाद सीधे तौर पर हुंडई i20 N Line को टक्कर देगी, जिसमें 118bhp, 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन है | इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक शामिल है |
Tata Altroz Racer :
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है टाटा की यह रेसर कार खास फीचर्स के साथ आ रही है टाटा अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन को पहले ही भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है | यदि मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इस स्पेशल एडिशन को 2024 में किसी भी समय भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है | नया मॉडल ज्यादा पॉवरफुल पेट्रोल इंजन, नए फीचर्स और कॉस्मेटिक डिजाइन अपग्रेड के साथ आएगा. यह अपने सेगमेंट का सबसे पॉवरफुल मॉडल भी होगा | जो सभी कार तो टक्कर देने को तैयार है |
फीचर्स :
अगर हम टाटा अल्ट्रोज़ के फीचर्स की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन में फीचर्स के तौर पर एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलेगा, जिसे पहले ही नए नेक्सन और हैरियर में देखा जा चुका है. इसके साथ में इस स्पोर्टियर हैचबैक में 7-इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, शार्क फिन एंटीना, रियर एयर-कॉन वेंट और वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगा.
इस हैचबैक में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे. इसके अलावा अल्ट्रोज़ रेसर में वेंटिलेटेड सीट्स, रेड और व्हाइट रेसिंग पट्टियों के साथ लेदर सीट्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, रेसर बैजिंग और 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी इस कार में देखने को मिलने वाली है |
डिजाइन :
अगर हम बात करे इस कार के डिज़ाइन तो इसमें रेस कार से प्रेरित डिज़ाइन है, जो आपकी बहुत ज्यादा आकर्षित करने वाली हैं इसके बाहरी हिस्से पर लाल और काले रंग का एक्सटीरियर हैं जो की इसे एक चिकना स्पोर्टी लुक देता है। वहीं लाल लहजे के साथ ग्रेनाइट ब्लैक थीम में आंतरिक भाग आपको उत्साहित करता हैं।
पावरट्रेन :
Tata Altroz Racer में 1199cc, 1.2-लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया हैं, जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ होता है। इस इंजन को Nexon से लिया गया है और यह 5500 rpm पर 120bhp पावर और 1750 से 4000 rpm पर 170Nm टॉर्क जनरेट करता हैं। साथ ही इस कार का lenght 3990 mm, width 1755 mm और height 1523 mm हैं साथ ही इसकी wheel base 2501 है।
टाटा अल्ट्रोज़ की प्राइस और कम्पटीशन :
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन लॉन्च के बाद सीधे तौर पर हुंडई i20 N Line को टक्कर देगी, जिसमें 118bhp, 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन है. इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक शामिल है.Tata Altroz Racer की कीमत की बात करे तो इसकी लगभग एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती हैं।