Tata Curvv ICE Edition : टाटा कर्व ICE एडिशन को जल्द ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है इसका साफ मतलब है की टाटा कंपनी इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन से पहले ही इसके आईसीई वर्जन को लांच कर रही है |
Tata curvv ICE Edition अपने कारों के पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए और अपडेट करने के लिए हमेशा टाइम – टाइम पर अपने मौजूदा करों को अपडेट करती रहती है जिससे टाटा कंपनी की पोर्टफोलियो मजबूत बनती रहती है |
टाटा कंपनी मौजूदा मॉडल को ध्यान में रखते हुवे काफी नए नए कार के मॉडल मार्किट में लांच करती रहती है | अभी टाटा एक और नई कार लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Tata Curvv ICE Edition है इस कार काइंजन बहुत मजबूत होने वाला है |
Contents
Tata Curvv ICE Edition की विशेषताएं :
प्राइस | Rs. 10.00 लाख लगभग |
ईंधन का प्रकार | पेट्रोल |
ट्रैंस्मिशन | मैनुअल |
Body Style | एसयूवी |
Launch Date | 17 July 2024 अनुमानित |
#TataMotors #TataCURVV
to sport 3 powertrains
👉EV
👉PETROL 1.2 TGDi
👉Diesel 1.5
Coming in H2 2024, with target sales of 48000 units including 12K EVs , quite an aggressive one if it’s just for the launch year.@TataMotors_Cars https://t.co/kWjL1gsAPs pic.twitter.com/nKibMrFZOK— Torque India (@TorqueIndia) January 25, 2024
इंजन और ट्रांसमिशन :
टाटा की यह नई कार जा मार्केट में पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होने वाली है इसके इंजन की बात करें तो इस कार में 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन देख्सने को मिलेगा | जो की 125पीएस की पावर और 225एनएम का टॉर्क जनरेट करता है | टाटा कार के इस नए इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) दिया जा सकता है।
फ़ीचर्स :
टाटा अपने नई कार में अच्छे खासे फीचर्स ऐड करते रहता है लेकिन इस कार में कुछ खास बहु अच्छे फीचर्स दिए गे हैं | टाटा के इस कर्व कार में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल पेनल, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए जाने का दावा कंपनी कर रहीं है |
View this post on Instagram
इसके अतिरिक्त टाटा के इस नए कार में वेंटिलेटेड सीट, क्रूज कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए जा रहें हैं |
डिज़ाइन :
जैसा की टाटा हर कार काफी डिज़ाइनर होती है लेकिन यह काफी खास होने वाली है, यह एक 5 सीटर कार होने वाली है इसके अलॉय व्हील ऑटो एक्सपो डिस्प्ले वाहन से अलग हैं, यह केवल टेस्टिंग उद्देश्यों के लिए हो सकता है |
टाटा की यह नई एसयूवी में वही मस्कुलर बॉडी देखने को मिला है, जो कॉन्सेप्ट वाहन में चौकोर व्हील और साइड में मोल्डिंग के साथ दिखाया गया था | टाटा मोटर्स ने अपने हालही में लॉन्च हुई एसयूवी में कर्व के डिज़ाइन को शामिल किया है | यह बाहरी हिस्सों जैसे कि फ्रंट एलईडी स्ट्रिप, वर्टिकल हेडलैंप पोजिशनिंग और आर्किटेक्ट बोनट तक इसको फैलाया गया है | जबकि, स्पाई शॉट्स में, पीछे की एलईडी स्ट्रिप दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन बूट के दोनों तरफ पतली टेललाइट्स देखि जा रही है |
टाटा के नए Tata Curvv ICE Edition के अंदर की तरफ, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को भी पहले दिखाए गए कर्व कॉन्सेप्ट से लिया गया है |
इन्टीरियर :
अगर हम बात करे इस कार के इंटीरियर की तो इसमें मना जा रहा है कि टाटा कर्व के नए कार में टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, बड़ी टचस्क्रीन 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे कई सारे इंटीरियर दिए जा सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दे सकती है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी जोड़े जा सकतें है |
सेफ्टी :
अगर हम टाटा के सेफ्टी की बात करें तो टाटा कंपनी आपने कस्टमर के शाफ्टी का ध्यान बहु अचे से रखती ही जिसके लिए कंपनी ने शैफ्टी के लिए छह एयर बैग दिए हैं | फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और 360-डिग्री कैमरा जैसे शैफ्टी के फीचर्स टाटा के नई कार में मिल सकते हैं |
आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं। कर्व में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी देखने को मिल सकता है जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।
लॉन्च व कीमत :
अगर इस कार के कोपेरीजन और कम्पटीशन की बात करें तो इस कार को हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और एमजी एस्टर से देखने को मिल सकता है |
1 thought on “Tata Curvv ICE Edition : हुंडई को सीधा टक्कर देने आ रही है टाटा की यह कार, टेस्टिंग के दौरान हुवा स्पॉट जानें क्या हैं डिज़ाइन, इंजन और फीचर्स लोग कर रहें हैं इसका बेसब्री से इंतज़ार”