Tata Nexon Dark Edition: डार्क एडिशनके साथ नेक्सन को पेश करने वाली है टाटा, जानिए क्या होगी खासियत

Tata Nexon Dark Edition: टाटा कंपनी अपने मजबूत और दमदार कारों के लिए जानी जाती है इसी कड़ी में टाटा अपने नेक्सॉन वैरियंट कार में डार्क ऑडिशन पेस करने वाली है |

Tata Nexon: 

Tata Nexon
Tata Nexon

 

अपने डार्क ऑडिशन के साथ टाटा की एसयूवी कारें मार्केट में बहुत ही ज्यादा फेमस रहीं हैं, जो की नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे मॉडलों की बिक्री में 15-40 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी रखती हैं | हम बता दें की सफारी और हैरियर पहले ही डार्क ऑडिशन के साथ मार्केट में पेश किये गए थे, लेकिन न्यू नेक्सन के लिए यह एडिशन उपलब्ध नहीं था |

अब कुछ डीलर सूत्रों के द्वारा यह खुलासा किया जा रहा है टाटा कंपनी नेक्सन डार्क एडिशन को मार्च की शुरुआती महीने में लांच करने का फैसला लिया है | आइए हम इस लेख में बिस्तर से जानते हैं की किन ट्रिम्स के लिए यह एडिशन उपलब्ध होने वाला है |

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन वेरिएंट:

Tata Nexon
Tata Nexon

 

टाटा के इस नए डार्क ऑडिशन ट्रीटमेंट नेक्सन के मिड-स्पेक ट्रिम्स और ऊपर; क्रिएटिव, एस, फियरलेस, फियरलेस एस और फियरलेस+ एस के साथ आने वाला है | ये ट्रिम्स 120hp, का 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल या 115 एचपी, 1.5-लीटर डीजल के ऑप्शन के साथ दिया जायेगा | जिनमें क्रमशः 6-स्पीड मैनुअल, 6-एएमटी या 6-डीसीटी गियरबॉक्स और 6-स्पीड एमटी या एएमटी ऑप्शन के साथ मौजूद कराया जायेगा |

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन डिज़ाइन :

Tata Nexon
Tata Nexon

 

हाल ही में भारत में हुए मोबिलिटी एक्सपो में कंपनी ने नेक्सॉन ईवी का एक डार्क एडिशन का पेशकश किया था | अगर यह मॉडल बाजार में लांच होता है तो नेक्सन डार्क को ब्लैक बंपर के साथ ग्रिल, डार्क रूफ रेल और अलॉय के साथ फुली ब्लैक-आउट एक्सटीरियर फिनिश दिया जायेगा, कंपनी के द्वारा बताया जा रहा हिअ की इसके पहिये और टाटा का लोगो भी काले रंग का ही होने वाला है | अंदर की तरफ, एक ब्लैक-आउट डैशबोर्ड, ग्लॉस ब्लैक सेंटर कंसोल, ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री और ब्लैक रूफ लाइनर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है |

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन का फीचर्स:

मीडिया न्यूज़ हाउस के हवाले से बताया जा रहा है की नेक्सन डार्क में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, टेल-लाइट्स, कीलेस गो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ जैसे और भी कई अन्य शानदार फीचर्स के सदाथ लैस होने वाला है यह नया ऑडिशन |

पॉपुलर है डार्क एडिशन:

पॉपुलर है डार्क एडिशन:
पॉपुलर है डार्क एडिशन:

 

टाटा के द्वारा आने वाला यह डार्क एडिशन मॉडल इस सेगमेंट में काफी पॉपुलर हैं, ब्रेजा, काइगर और मैग्नाइट जैसे मॉडलों को पहले ब्लैक एडिशन मिल चुका है, जबकि सोनेट के एक्स-लाइन वेरिएंट में एक यूनिक मैट ग्रे फिनिश मिल रहा है |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now