Tata Sumo SUV : वैसे तो टाटा कम्पनी हर साल नई नई कार मार्किट में लांच करती रहती है जो एक से बढ़कर एक रहती है | Tata के कारों का कोई भी जवाब नहीं है इनके फीचर्स और डिज़ाइन कमाल की रहती है | ऐसे में टाटा ने अपने एक और new कार को मार्केट लांच कर दिया है | आप भी अगर टाटा की कार चलना पसंद करतें हैं तो आपको इस कार के बारे में जरूर जानना चाहिए |
Contents
New Tata Sumo SUV :
टाटा कम्पनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में धमाल मचाते हुए अपना दबदबा कायम रखा है और हमेशा बाकि सभी कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार रहती है | ऐसे में कंपनी अपनी नई Tata Sumo SUV को बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ लेकर आई है | इस गाड़ी की डिज़ाइन प्रीमियम है और दमदार इंजन के साथ या कार देखने को मिल रही है जोकि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिलकुल नयी क्रांति लेकर आ गई है | आईये की पूरी जानकारी को डिटेल में बतातें है
TATA Sumo के फीचर्स :
सूत्रों के हवाले से पता चला है की टाटा सुमों में लग्जरी फीचर्स के साथ आ रही है और इस दमदार गाड़ी में एक बड़ा तूच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल रहा है | इसी के साथ इसमें एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले और इस गाड़ी हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है जो की एक कम्फर्ट जॉन देती है यह सभी धमाकेदार फीचर्स इस नई टाटा सूमो में दिखाई देने वाले हैं |
TATA Sumo इंजन :
@BosePratap @TataMotors @RNTata2000 Sir i am having a doubt plz confirm it. Are the below attached images of New gen SUMO by TATA MOTORS. ???
And if its true then there is a hatts off to TATA MOTORS it will be a great design for the SUV lovers. pic.twitter.com/OXcyDDMLMD— Shahrukh Khan (@shahrukh_khannn) April 24, 2020
अगर हम टाटा सूमो के इंजन की बात करें तो इसमें बहुत ही दमदार इंजन दिया गया है जिसकी वजह से इस नयी SUV के परफॉर्मेंस में काफी सुधार देखने को मिल रहा है इस नयी टाटा सुमों की दमदार गाड़ी में 2 लीटर का इंजन लगाया गया है जो की 176 BHP की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने में सक्षम है वहीँ इस गाडी में इंजन को सिक्स स्पीड मेनुअल आटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है |
TATA Sumo SUV की सेफ्टी :
अगर हम बात करतें है टाटा सुमों के सेफ्टी फीचर्स की तो, टाटा अपने सभी गाड़ियों में सेफ्टी पर बहित ही ज्यादा ध्यान देती है जिसकी वजह से टाटा की गाड़ियां सबसे सेफ मानी जातीं हैं | ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है की इस कार में आपको 6 एयरबैग, ABS के साथ EDB, बेहतरीन टायर प्रेसर मोनेटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं |
New TATA Sumo SUV की कीमत :
मीडिया रिपोर्ट के अनुशार जानकारी मिल रही है की टाटा कंपनी अपनी इस नयी SUV टाटा सूमो को 8 लाख की शुरुवाती कीमत पर भारतीय बाजार में लांच करने की बात कर रही है | इसी के साथ इस कार के टॉप मॉडल की कीमत तक़रीबन 11 लाख रूपए तक हो सकती है | हालाँकि अभी कंपनी के द्वारा अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है | क्योंकि अभीतक यह गाडी लांच नहीं हुई है लॉन्चिंग के बाद ही इस गाडी की पूरी जानकारी सामने आएगी |