Laptop : 2024 में लांच होने वाले Top 2 Laptop अंडर 40000 Budget जो हर एक Student की जरूरत है 

Contents

Laptop : हमेशा मार्किट में कोई न कोई कंपनी Laptop लॉन्च करती रहती है हम आपके लिए लेकर आएं हैं उनमें से दो ऐसे लैपटॉप जो आप को भी खासा पसंद आयेंगें और जिसके गजब के हैं फीचर्स |

Laptop First :

इसमें जो हमारा सबसे पहले लैपटॉप है वह है Acer Aspire Lite. जिसमें हमें बहुत ही बढ़िया प्रोसेसर मिल जाता है। यह 16GB वेरिएंट वाला रैम है फर्स्ट प्राइज है वह 35000 है | Laptop के अंदर हमें मेटल की बॉडी देखने को मिलती है लैपटॉप में मेटल की बॉडी मिलती है वह प्लास्टिक वाली बॉडी से अधिक बिल्ड क्वालिटी का होता है | इसमें हमें 180 हिंज मिल जाती है |

Processor :
इसमें हमें राइजन 5500 यू प्रोसीजर है सिक्स कोर 12 थ्रेड वाला यह जो प्रोसीजर है वह राइजन सीरीज के अंदर बहुत ही बढ़िया होगा इस बजट का यह ज्यादा बिकने वाला Laptop है।
लैपटॉप के अंदर हमें 16GB की डबल चैनल वाली रैम मिल जाती है DDr4, 32 MGH एक्सपेंडेबल Up To 32GB और साथ में 512GB की SSD मिलती है। यह बात साफ है कि लैपटॉप की रैम और स्टोरेज दोनों एक्सपेंडेबल हैं से यह लैपटॉप फ्यूचर प्रूफ बन जाता है इसकी जेनरेशन भी लेटेस्ट है जनरेशन 4 SSD.
इसमें 15.6 इंच की FHD डिस्प्ले और 250 का ब्राइटनेस मिल जाता है |
36 डब्ल्यू एच आर बैटरी के साथ तीन से चार घंटे तक का बैटरी बैकअप भी मिल जाएगा | अगर हम पोर्ट की बात करें तो इसमें पहला पार्ट जनरेशन टू यूएसबी टाइप और दूसरा एचडीएमआई पोर्ट और तीसरा 3.5 एमएम जैक के साथ आता है |
Laptop Second Laptop :-

इसमें जो हमारा दूसरा लेपटॉप है lenovo Idia Pad Slim 3

इसमें जो हमारा दूसरा लेपटॉप है lenovo Idia Pad Slim 3 इसका प्राइस थोड़ा सा ज्यादा है जो 44000 तक है यह सबसे हाइ सेलिंग लैपटॉप में से एक है इस लेपटॉप की कंपनी ने अपने लैपटॉप को बढ़िया बनाने के लिए बहुत सारी टेस्टिंग की है जिससे इसकी बिल्ड क्वालिटी सर्टिफाइड हो चुकी है |

Processor :

इसका जो प्रोसेस्सर वह भी लेटेस्ट है राइज़ेन 5 प्रोसेस्सर है 7000 सीरीज का यह 4 कोर वाला 8 थ्रेड का प्रोसेस्सर है इसमें हमें 16 GB Ram LPDDR 5 की 5500 MHZ Ram मिल जाती हैइसके अंदर gen 4 SSD दे राखी है जो की लेटेस्ट है लैपटॉप के अंदर Ram से लेकर Storage और Processor जिन सभी चीजों से लेपटॉप की Performance बढ़िया करनी है वो सभी चीजें इस लेपटॉप के अंदर लेटेस्ट हैं |

Display :

इस लेपटॉप में 15.6 इंच की FHD डिस्प्ले दे रखी है जो 300 NITS ब्राइटनेस के साथ है | इसमें कुछ अडिशनल फीचर्स बहुत ही शानदार दे रखे है इसमें एलेक्सा की सपोर्ट मिल जाती है जिसके थ्रू हम कमांड देकर लेपटॉप को ऑपरेट कर सकते है | इसमें तीन महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ Gaming Pass दिया गया है |

फ़ास्ट चार्जिंग को यह Laptop सपोर्ट करता है लेपटॉप के अंदर हमें 47 WHR की बैटरी मिल जाती है इसमें 65 वाट का अडॉप्टर दिया गया है | अगर पोर्ट की बात करे तो दो USB टाइप, एक USB – C 3.2 gen -1 डाटा ट्रांसफर और HDMI 1.4 मिल जाती है 3.5 mm Combo दिया गया है साथ में एक कार्ड रीडर भी दिया गया है |

हमने 2024 में आने वाले 2 ऐसे लेपटॉप के बारे में बताया जो स्टूडेंट को ज्यादा पसंद आएगा |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now