Mtv News भारत

Top 3 Tata Cars Under 12 Lakh: टाटा की यह टॉप 3 कार हैं कमाल की मिलतीं हैं केवल 12 लाख के अंदर

Top 3 Tata Cars

Top 3 Tata Cars Under 12 Lakh: अधिकतर लोग टाटा की कार्स को ज्यादा से ज्यादा पसंद करतें हैं क्यूंकि यह कार्स सस्ती और कम मेंटेनेंस वाली होती है और बजट फ्रेंडली होती है, ऐसे हम आपके लिए तीन जबरदस्त कार लेकर आएं हैं जो की कमाल की होने वाली हैं |

Top 3 Tata Cars Under 12 Lakh:

Top 3 Tata Cars Under 12 Lakh
Top 3 Tata Cars Under 12 Lakh

 

इंडिया में ज्यादातर लोग जब कार्स लेने हैं तो वे कम बजट में जबरदस्त कार का ऑप्शंस ढूंढते हैं तो हम आपके लिए टाटा की टॉप 3 बारह लाख में मिलने वाली कार लेकर आएं हैं जिसके फीचर्स डिज़ाइन होने वाली है लाजवाब | टाटा की कार्स अपनी मजबूती के लिए बहुत ज्यादा जानी जाती है जिससे यह कार शानदार शैफ्टी देतीं हैं | अगर आप भी टाटा कार के दीवाने हैं और लेना चाहतें हैं टाटा की शानदार कार तो बने रहें हमरे साथ-

Tata Nexon:

Tata Nexon

 

मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह एक शानदार पांच सीटर कार है जिसको लोग खूब पसंद करतें हैं इस कार में शानदार इंटीरियर दिया जाता है साथ में आउटसाइड डिज़ाइन भी शानदार बनाया गया है इसमें लगाई गई सीटें बहुत ही कम्फर्टेबल हैं |

अगर हम बात करें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 1497 cc का दमदार चार सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया जाता है जो 113.31bhp@3750rpm का मैक्सिमम पावर और 260Nm@1500-2750rpm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है | यह कार 24.08 kmpl का शानदार माइलेज देती है | इसमें 44 Litres कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया जाता है | इस कार में ट्रांसमिशन टाइप आटोमेटिक दिया जाता है | शैफ्टी के लिए इसमें 6 एयर बैग दिया जाता है | इस कार की कीमत Rs. 8 – 15.50 Lakh के बीच में आ जाती है |

Tata Curvv:

Tata Curvv

 

टाटा की यह भी एक दमदार कार है जिसको ग्राहक खूब पसंद करतें हैं इस कार में शानदार इंटीरियर दिया जाता है साथ में यह कार बहुत ही बजट फ्रेंडली है | इस कार की आउटसाइड डिज़ाइन भी शानदार है | या कार 5 लोगों की सिटिंग कैपेसिटी के साथ आती है |

अगर हम बात करें इसके दमदार फीचर्स की तो इस कार में एक 1497 ccका चार सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाता है, जो 116bhp@4000rpm का मैक्सिमम पावर और 260Nm@1500-2750rpm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है | इस कार में 48 Litres की कपसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया जाता है | यह कार 13 kmpl के शानदार माइलेज के साथ आती है | इस कार में ट्रांसमिशन टाइप आटोमेटिक दिया जाता है | शैफ्टी के लिए इसमें 6 एयर बैग दिया जाता है | अगर बात करें इसके कीमत की तो यह कार Rs.10 – 19 Lakh के बीच आती है |

Tata Altroz:

Tata Altroz

 

टाटा की यह एक शानदार पांच सीटर कार है जिसका इंटीरियर शानदार दिया जाता है जिसको लोग खूब पसंद करतें हैं | इस कार में टैकोमीटर लेदर व्राप्पेड स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है साथ में ग्लोव बॉक्स दिया जाता है और साथ में डिजिटल क्लस्टर दिया जाता है |

इस कार में शानदार फीचर्स पाए जातें हैं, इसमें 1497 cc का चार सिलेंडर इंजन दिया जाता है | यह सीएनजी और डीजल दोनों टाइप के ईधन के साथ आता है | यह इंजन 88.76bhp@4000rpm का मैक्सिमम पावर और 200Nm@1250 – 3000rpm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है | इसमें 60 Litres कैपेसिटी वाला फ्यूल दिया जाता है | इस कार में 19.33 kmpl शानदार माइलेज पाया जाता है | यह एक Hatchback टाइप की कार है | यह कार Rs. Rs. 6.65 – 11.35 Lakh के बीच आती है |

यह भी पढ़ें:

Top 3 Cars Under 10 Lakh: केवल दस लाख में मिलने वाली यह मारुती की टॉप 3 कार्स हैं बहुत ही कमल की फीचर्स हैं लाजवाब

 

Exit mobile version