Top 5 Maruti Car Under 10 lakh: अगर आपका बजट 10 लाख रुपये का है तो आज हम आपके लिए 10 लाख के अंदर आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।देश में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी Maruti है। अगर आपका 10 लाख रुपये से कम का बजट है तो आपके लिए मारुति की टॉप 5 कार लेकर आएं हैं जो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।
Contents
Top 5 Maruti Car Under 10 lakh:
इंडियन मार्केट में मारुती की बहुत सी गाड़ियां मौजूद है। जो लोगों के बजट में भी आ जाती है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये का है तो आज हम आपके लिए 10 लाख के अंदर आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है।
1. Maruti Dzire:
इस सीरीज की जो पहले नम्बर की कार है वह है Maruti Dzire यह एक जबरदस्त स्टाइलिश कार है जिसकी बॉडी टाइप Sedan है | इस कार में 1197 cc का मजबूत चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 88.50bhp@6000rpm की मैक्सिमम पावर और 113Nm@4400rpm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करती है | यह कार 22.61 kmpl का शानदार माइलेज प्रदान करती है साथ में 37 Litres कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया जाता है | यह कार 5 लोगों की सिटींग कैपेसिटी के साथ आती है | अगर हम बात करें इसके कीमत की तो यह कार Rs. 6.57 – 9.34 Lakh की आती है |
2. Maruti Swift:
हमारे सीरीज की जो दूसरे नंबर की कार है वह है Maruti Swift यश एक शानदार कार है जिसकी बॉडी टाइप Hatchback है | इस कार में 1197 cc का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसमें 80.46bhp@5700rpm का पावर और 111.7Nm@4300rpm का मैक्सिमम टार्क जनरेट होता है | यह कार पांच लोगों की सिटींग कैपेसिटी के साथ आती है | यह कार 25.75 kmpl का शानदार माइलेज देती है जिसमें 37 Litres कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक लगा होता है | इस कार में आटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है | अगर हम बात करें इसके कीमत की तो यह कार 6.49 – 9.59 Lakh की आती है |
3. Maruti Baleno:
हमारे सीरीज की जो तीसरे नंबर की कार वह है Maruti Baleno यह एक खास डिज़ाइन की कार है जिसको लोग खूब पसंद करतें हैं | इस कार में एक 1197 cc का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 88.50bhp@6000rpm की पावर और 113Nm@4400rpm की टॉर्क जनरेट करती है | इस कार में पांच लोगों की सिटींग कैपेसिटी दी जाती है | इस कार में 19 kmpl का माइलेज दिया जाता है साथ में 37 Litres कॅपॅसिटी वाली फ्यूल टैंक दी जाती है | अगर हम बात करें इसके कीमत की तो यह कार Rs. 6.66 – 9.84 Lakh की आती है |
4. Maruti Alto K10:
हमारे सीरीज की जो चार नंबर की कार है वह है Maruti Alto K10, यह एक CNG टाइप की धमाकेदार कार है जिसमें एक 998 cc का तीन सिलेंडर CNG इंजन दिया जाता है, जो 55.92bhp@5300rpm का मैक्सिमम पावर और 82.1Nm@3400rpm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है | इस कार की बॉडी Hatchback टाइप की दी जाती है | इसमें 55 Litres कॅपॅसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया जाता है साथ में यह कार 33.85 km/kg का शानदार माइलेज देती है | इस कार मेंब ट्रांसमिशन टाइप मेनुअल दिया जाता है | अगर हम बात करें इसके कीमत की तो यह कार Rs. 3.99 – 5.96 Lakh की आती है |
5. Maruti Wagon R:
हमारे सीरीज की जो पांचवें नंबर की कार है वह है Maruti Wagon R जो की एक जबरदस्त कार है सस्ते में यह एक अच्छी कार है | इस कार में 1197 cc का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो की 88.50bhp@6000rpm का मैक्सिमम पावर और 113Nm@4400rpm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है | इसमें ट्रांसमिसन टाइप ऑटोमैटिक दिया जाता है | इस कार में 32 Litres का फ्यूल टैंक दिया जाता है साथ में यह कार 24.43 kmpl का माइलेज दिया जाता है | यह कार 5 लोगों की सिटींग कैपेसिटी के साथ आता है | अगर हम बात करें इसके कीमत की तो यह कार Rs. 5.54 – 7.33 Lakh की आती है |
यह भी पढ़ें:
TVS Raider Features and Price: दमदार इंजन और खास फीचर्स के साथ आती है यह धमाकेदार बाइक जाने कीमत