Mtv News भारत

Top 7 Web Series On Netflix: नेटफॉलिक्स की सात ऐसी थ्रिलर और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज जिसके दीवाने हैं लोग

Top 7 Web Series On Netflix

Top 7 Web Series On Netflix: हमारे एक और कंटेंट में आपका स्वागत है जहाँ पर हम बात करने वाले हैं Netflix की ऐसी थ्रीलर और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज के बारें में जिसको देखने के लिए पागल हैं लोग |

Top 7 Web Series On Netflix:

नेटफिलिक्स की ऐसी खतरनाक सात वेब सीरीज जो आपको खूब पसंद आने वाली है | यह सभी वेब सीरीज एक से बढ़कर एक है | आपको भी पसंद है नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज देखना तो बने रहें हमारे साथ |

Web Series OTT Platform
Kaala Paani Netflix
Aranyak Netflix
Mai Netflix
Guns & Gulaabs Netflix
Khaakee Netflix
Scoop Netflix
Choona Netflix

Kaala Paani:

Top 7 Web Series On Netflix
Top 7 Web Series On Netflix (Image source by Netflix youtube)

 

इस फिल्म की कहानी बेस्ड है हॉरर थ्रिलर मिस्ट्री उपर इस शानदार सीरीज की स्टोरी हमें अंडमान लेकर जाती है जहा पर एक वायरस जो की वहां के सभी लोगों को मार रहा होता है | हालाँकि इसी बीच वहां कुछ ऐसे लोग होतें है जो की इस विरस से अपने को सर्वाइव करके रखना चाहतें हैं | इस वेब सीरीज में वह अपने आप को कैसे सर्वाइव करतें हैं इसमें यही दिखने की कोशिस की गई है | इस फिल्म को IMDB में 8.1 की रेटिंग मिलती है | इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकतें हैं |

Aranyak:

Top 7 Web Series On Netflix (2)

 

यह सीरीज क्राइम और थ्रिलर एक्टिविटी के ऊपर बेस्ड है इस सीरीज की स्टोरी तब शुरू होती है जब जंगल में एक फॉरेनर की डेड बॉडी पायी जाती है पुलिस किसी भी तरह से इस मिस्ट्री को सॉल्व करना चाहती है | इस पूरे वेब सीरीज में पुलिस किस तरह से इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझती है इसमें यही दिखने की कोशिश की गई है, जो की बहुत ही कम्प्लीकेटेड है | इस फिल्म को IMDB पर 7.8 की रेटिंग दी जाती है | इस सीरीज को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकतें हैं |

Mai:

Top 7 Web Series On Netflix (3)

 

यह दमदार वेब सीरीज क्राइम और थ्रिलर के ऊपर बेस्ड है | इस सीरीज की शुरुआत होती है एक ऐसी मां से जिसकी बेटी अचानक से मार दी जाती है, और इस कम्प्लीट सीरीज में मां अपने बेटी के कातिलों को ढूंढकर निकलना चाहती है और उन्हें सजा दिलाना चाहतीं हैं और लास्ट तक वह अपने इस मकसद को कैसे कामयाब करतीं हैं इस पूरे वेब सीरीज में यही दिखाया गया है | इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर पूरा देख सकतें हैं | इस फिल्म को IMDB 7.1 की रेटिंग मिली है |

Guns & Gulaabs:

Top 7 Web Series On Netflix (3)

 

यह सीरीज कॉमेडी, थ्रिलर और ड्रामा का ऊपर आधारित है जो बहुत ही धमाकेदार सीरीज है | इस सीरीज की स्टोरी एक ऐसे भाई से शुरू होती है जो की एक अफीम का ब्यापार करता है लेकिन एक दुर्घटना की वजह से कोमा में चला जाता है लेकिन उसका बेटा अफीम के व्यापार को और भी बड़ा करना चाहता है | वह अपने अफीम के बिज़नेस को कैसे बड़ा करता है इसमें यही दिखने की कोशिश की गई है सीरीज को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकतें हैं | अगर हम इस फिल्म के IMDB रेटिंग की बात करें तो इसमें 7.7 की IMDB रेटिंग मिलती है |

Khaakee:

Top 7 Web Series On Netflix (3)

 

यह सीरीज क्राइम और थ्रिलर एक्टिविटी पर आधारित है यह स्टोरी एक सच्ची घटना पर आधारित है इस सीरीज की स्टोरी शुरू होती है एक अमित लोदिया नामक इंसान से जो एक आईपीएस अधिकारी है और उनका पहला ट्रांसफर बिहार में होता है जहाँ पर उनका सामना चन्दन महतो नमक एक खतरनाक गैंगस्टर से होता है इस भिड़ंत में जीत किसकी होती है यह तो आपको सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा | इस सीरीज को भी आप नेटफिलिक्स पर आप देख सकतें हैं इस फिल्म को IMDB के द्वारा 8.1 की रेटिंग मिलती है |

Scoop:

Top 7 Web Series On Netflix (5)

इस सीरीज को क्राइम और थ्रिलर एक्टिविटी के ऊपर बनाया गया है जो की एक सच्ची घटना पर आधारित है इसकी स्टोरी एक ऐसी पत्रकार से शुरू होती है जिसको झूठे इल्जाम में जेल भेज दिया जाता है | और लास्ट तक वह पत्रकार कैसे अपने आप को बेक़सूर साबित करता है यही इस सीरीज में दिखाने की कोशिस की गई है | इस फिल्म को 7.6 की रेटिंग मिलती है जिसको आप नेटफ्लिक्स पर देख सकतें हैं |

Choona:

Top 7 Web Series On Netflix (6)

यह सीरीज कॉमेडी और थ्रिलर एक्टिविटी के ऊपर आधारित है इसकी स्टोरी शुरू होती है अविनाश शुक्ला नाम के एक सत्ताधारी नेता से जोकि लोगों पर बहुत ही ज्यादा अत्याचार कर रहा होता है, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे लोगे होतें हैं जो की शुक्ल के घर से चोरी करना चाहतें हैं जो लगभग 600 करोड़ की है | वो लोग मिलका इस चोरी को कैसे अंजाम देतें हैं यही इस पूरी वेब स्टोरी में दिखाया गया है | इस सीरीज को नेटफिलिक्स पर देख सकतें हैं इस सीरीज को IMDB पर 6.1 की रेटिंग दी गई है |

Exit mobile version