Toyota Hilux Facelift : टोयोटा ने Toyota Hilux Facelift के लांच के पहले ही पर्दा उठा दिया है इस पिक-अप ट्रक को पहले से कई खास फीचर्स के साथ लैस किया गया है इसमें टोयोटा ने इंटीरियर और एक्सटीरियर पर बहुत ज्यादा काम किया है जिसपर आपको अच्छा खासा बदलाव दफेखने को मिल सकता है |
बताया गया है की इस आने वाले ट्रक को वैश्विक बाज़ारों के बीच सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया जायेगा आईये हम जानतें हैं इसके खासियत के बारे में |
Toyota Hilux Facelift :
जापानी सबसे दिग्गज कंपनी टोयोटा ने Toyota Hilux Facelift लांच के पहले ही मार्किट में पर्दा हटा दिया है |यह ऑफ-रोड पिकअप भारत में खरीद के लिए तैयार है आने वाले समय के लिए इसे कंपनी ने कई सारे बदलाओं के साथ लॉन्च किया जायेगा |
डिज़ाइन :
टोयोटा अपने इस पिकअप ट्रक में कई सारे धाकड़ बदलाव किये हैं डिज़ाइन के पैमाने पर नई Toyota Hilux Facelift आउटगोइंग मॉडल के अधिक मजबूत संस्कारण में आता है टोयोटा ने अपने इस मॉडल को अधिक मस्कुलर लुक देने के लिए फ्रंट फेस परिवर्तित किया है | बदलाव के बाद अब ब्लैक हानिकंब मेश ग्रील के साथ आता है |
टोयोटा ने इस मॉडल की हेडलाइट को पहले की तुलना में छोटा कलर दिया है और नए LED सिगनेचर के साथ उन्हें और गहरा किया गया है |
इंटीरियर :
यदि हम टोयोटा की इस नई Toyota Hilux Facelift के इंटीरियर की बात करें तो इस ट्रक में टोयोटा ने अब गाड़ी के इंटीरियर में भी कई सरे बदलाव किये हैं |
ट्रक के नए इंटीरियर को डुवल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आटोमेटिक पावर विंडो, स्मार्टफोन के लिए वायर लेस चार्जिंग और रियर यूएसबी सी पोर्ट जैसे धाकड़ फीचर्स के साथ लैस किया गया है | जबकि कैबिनेट में ज्यादा कोई खासा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है |
इंजन और ट्रांसमिशन :
2024 Toyota Hilux Facelift Debuts Before New Fortuner – 10% Fuel Savings https://t.co/91cJKgVN2F pic.twitter.com/yxxrTUZrI6
— RushLane (@rushlane) February 3, 2024
अगर हम बात करें इस नए ट्रक के इंजन और ट्रांसमिशन की तो इस ट्रक में टोयोटा ने अब 2.7 लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ 2.8 लीटर और 2.4 लीटर डीज़ल जैसे नियमित इंजन के साथ जाने के लिए इस ट्रक के इंजन में 48V माइल्ड हाइब्रिड पॉवरट्रोन जोड़ा गया है |
इस ट्रक में माइल्ड-हाईब्रीड पॉवरट्रेन को 2.8 लीटर डीज़ल 4 सिलेंडर इंजन के साथ यह ट्रक पेश किया जा सकता है | माइल्ड Toyota Hilux Facelift वेरिएंट को कार निर्माता के मल्टी टेरेन सेलेक्ट के साथ 6 ड्राइव मोड़ के साथ ट्रक की ऑफरोड क्षमता दी जाती है |